तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
राजेश राजेश रमण
- 21 Nov 2025, 09:03 PM
- Updated: 09:03 PM
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में बड़ी गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव में कमी आई तथा सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम नरमी के साथ बंद हुए। सुस्त और सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन तथा सोयाबीन तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज दोनों जगह गिरावट है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 88.67 पर खुला और कारोबार के दौरान अबतक के सबसे निचले स्तर 89.65 तक नीचे चला गया। रुपया आखिरकार कारोबार के अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 89.61 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 93 पैसे की गिरावट है।
सूत्रों ने कहा कि रुपये में इस गिरावट के कारण तेल-तिलहन का आयात काफी मंहगा हो गया है जिसके लिए आयातकों को डॉलर में भुगतान करना होता है और इस कारण उम्मीद की जा रही थी कि आयातकों का खर्च और बढ़ेगा जिससे तेल-तिलहनों के दाम में और उछाल आयेगा। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के टूटने के बाद भी तेल-तिलहनों की थोक कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
आयातक आर्डर देते समय के डॉलर के मूल्य के हिसाब से अपना आर्डर देते हैं लेकिन उनके बैंकों को कर्ज का भुगतान के समय के डॉलर के मूल्य के हिसाब से कर्ज लौटाना होता है। रुपये की इस जोरदार गिरावट के बाद अब आयातकों को अधिक कर्ज लौटाना पड़ेगा इसलिए उनकी हालत पतली हो चली है। वैसे पहले से ही ये आयातक लागत से नीचे दाम पर बिकवाली करते आ रहे थे। रुपये में आई गिरावट ने उनके लिए आग में घी डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति तेल-तिलहन उद्योग, आयातकों और किसानों को परेशानी में डाले हुए है। इसी कारण से आयात पर निर्भरता को खतरनाक माना जाता है।
सूत्रों ने कहा कि सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। जबकि जाड़े में डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग बढ़ने के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम भी स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,125-7,175 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,275-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,400-2,700 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,600 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,675-4,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,375-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश