मुख्तार अंसारी से जुड़ा गैंगस्टर कोलकाता में गिरफ्तार
देवेंद्र दिलीप
- 21 Nov 2025, 07:57 PM
- Updated: 07:57 PM
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) हत्या, डकैती, जबरन वसूली और अन्य हिंसक अपराधों के 30 से अधिक मामलों में वांछित 38 वर्षीय ‘‘सीरियल किलर’’ को कई राज्यों में छापेमारी करने के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी सोहराब उर्फ सौरव के रूप में हुई है, जो 19 मई को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद ‘फर्लो’ पर फरार हो गया था।
इसने बताया कि उसे दिल्ली के कृष्णा नगर में 2011 में हुई हत्या के एक मामले में पैरोल मिली थी। इसने बताया कि उसे गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का समर्थन प्राप्त था।
पुलिस ने बताया कि सोहराब ने 2005 में लखनऊ में कई हत्याओं का बदला लेकर अपना आपराधिक जीवन शुरू किया था और बाद में 2007 में अदालत में पेशी के दौरान वह हिरासत से फरार हो गया था।
इसने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उसने कथित तौर पर कई हत्याओं को अंजाम दिया, जिनमें 2011 में समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी की हत्या, 2013 में भाजपा के पूर्व पार्षद श्याम नारायण पांडे की हत्या और 2016 में पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते मोहम्मद जैद शकील की हत्या शामिल है।
पुलिस ने बताया कि जेल में बंद रहने के दौरान, उसने और उसके भाइयों ने अंसारी के समर्थन से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में व्यापारियों से जबरन वसूली जारी रखी।
उन्हें दिल्ली के कृष्णा नगर में दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में डकैती के लिए भी दोषी ठहराया गया था, जिसमें दुकान के मालिक की हत्या कर दी गई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहराब उत्तर प्रदेश के शीर्ष 10 वांछित अपराधियों में से एक था और कई महीनों से फरार था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने देशव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया, शुरुआत में दिल्ली में स्थानों की जांच की गई और बाद में अभियान का विस्तार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किया गया, जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, मुरादाबाद और भारत-नेपाल सीमा के पास नानपारा शामिल हैं।’’
यह सफलता छह अक्टूबर को हथियार बरामदगी मामले की जांच के दौरान मिली, जहां एक गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सोहराब अवैध हथियार खरीदने में मदद कर रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि इस खुफिया सूचना के आधार पर कि वह कोलकाता के बिधाननगर क्षेत्र में एक आईवीएफ क्लिनिक में आएगा, जाल बिछाया गया और बुधवार को भागने की कोशिश करने पर उसे पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सोहराब को 18 नवंबर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया और अगले दिन अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन की ‘ट्रांजिट रिमांड’ हासिल कर ली गई है और उसे हिरासत में पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
भाषा देवेंद्र