दिल्ली: मुख्यमंत्री ने पहली 'अटल कैंटीन’ का शिलान्यास किया
प्रचेता अविनाश
- 21 Nov 2025, 08:46 PM
- Updated: 08:46 PM
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को यहां तिमारपुर इलाके में पहली ‘अटल कैंटीन’ का शिलान्यास किया। ‘अटल कैंटीन’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण वादा है।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन परोसने के लिए कुल 100 अटल कैंटीन शुरू की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि भाजपा ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि वह 'अटल कैंटीन' के माध्यम से प्रत्येक गरीब एवं वंचित व्यक्तियों को सिर्फ पांच रुपये में एक दिन में दो बार खाना उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल भाजपा सरकार की मध्यम वर्ग के परिवारों के प्रति अपने सम्मान का एक उदाहरण है।
संजय बस्ती स्थित जेजे बस्ती में 'अटल कैंटीन’ के शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, सांसद मनोज तिवारी और स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री मौजूद थे।
रेखा गुप्ता ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "केवल आठ महीनों में, दिल्ली से किए गए एक और वादे को पूरा करने के लिए मजबूत कदम उठाया गया है। राजधानी में 100 'अटल कैंटीन' का व्यापक नेटवर्क स्थापित किया जाएगा ताकि यह सुविधा आसानी से और समय पर हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके।"
मुख्यमंत्री ने दिल्ली की पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शहर के झुग्गी-झोपड़ी निवासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में "विफल" रहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की इन बस्तियों में सड़कों, नालियों, शौचालयों, पार्कों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और साझा सामुदायिक सुविधाओं को तेजी से उन्नत किया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्री सूद ने कहा कि ‘अटल कैंटीन’ की नींव अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है, जो समाज के सबसे कमजोर वर्गों के उत्थान की बात करता है।
सूद ने कहा कि इस साल दिल्ली सरकार के बजट में 100 कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।
बयान में कहा गया है कि ‘अटल कैंटीन’ में साफ-सुथरा स्थान, स्वच्छ पेयजल, स्टील की मेज और कुर्सियां, डिजिटल टोकन प्रणाली, सीसीटीवी से निगरानी, सुरक्षित कचरा प्रबंधन और स्वच्छ वातावरण शामिल होगा।
बयान के मुताबिक रोजाना दोपहर और रात में ताजा और पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जाएगा।
भाषा प्रचेता