सूर्यवंशी के नाबाद शतक के बावजूद महाराष्ट्र के खिलाफ हारा बिहार
सुधीर आनन्द
- 02 Dec 2025, 08:49 PM
- Updated: 08:49 PM
कोलकाता, दो दिसंबर (भाषा) प्रतिभावान बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 61 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी के बावजूद बिहार को मंगलवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बिहार ने 14 साल के सूर्यवंशी की नाबाद पारी से तीन विकेट पर 176 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और सात छक्के मारे और टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
इसके जवाब में महाराष्ट्र ने कप्तान पृथ्वी साव की 30 गेंद में 66 रन की पारी के अलावा नीरज जोशी(30), रंजीत निकम (27) और निखिल नाईक (22) की पारियों से पांच गेंद शेष रहते सात विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मोहम्मद इजहार (22 रन पर दो विकेट) और सकीबुल गनी (50 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाकर बिहार को मैच में बनाए रखा लेकिन महाराष्ट्र ने अंतत: धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
इससे पहले सूर्यवंशी ने सात छक्के जड़ बिहार की ओर से टी20 पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयुष लोहारुका (नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े।
सूर्यवंशी ने अंतिम ओवर में अर्शिन कुलकर्णी पर चौके के साथ शतक पूरा किया।
जादवपुर यूनिसर्विटी मैदान पर गोवा ने मध्य प्रदेश को सात विकेट से हराया।
मध्य प्रदेश के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने सुयश प्रभुदेसाई (नाबाद 75) और अभिनव तेजराणा (55) के अर्धशतक से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश ने इससे पहले हरप्रीत सिंह के 80 रन की बदौलत छह विकेट पर 170 रन बनाए।
ग्रुप के दो अन्य मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को 29 रन से हराया जबकि उत्तर प्रदेश को कम स्कोर वाले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
जम्मू-कश्मीर ने यावर हसन (57) और शुभम खजूरिया (43) की पारियों से 192 रन बनाने के बाद चंडीगढ़ को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की टीम रक्षण रेड्डी (31 रन पर तीन विकेट) और तन्य त्यागराजन (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल की 43 रन की पारी की बदौलत 17.1 ओवर में सात विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भाषा सुधीर आनन्द