पुतिन की यात्रा के मद्देनजर दिल्ली में व्यापक यातायात प्रतिबंध
सुरभि रंजन
- 04 Dec 2025, 11:35 PM
- Updated: 11:35 PM
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड, प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ चौक आदि क्षेत्रों में व्यापक प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की।
दिल्ली में अपने कार्यक्रमों के तहत पुतिन के राजघाट, भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन सहित अन्य स्थानों पर राजनयिक दौरा करने की उम्मीद है।
यात्रा परामर्श के अनुसार, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु वाई प्वाइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और आईपी मार्ग पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा।
परामर्श में कहा गया है कि इस दौरान हनुमान सेतु की ओर जाने वाली एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग बंद रहेगी और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
परामर्श में कहा गया है, ‘‘पार्किंग केवल निर्धारित क्षेत्रों में ही की जा सकेगी।’’
इसके मुताबिक, शुक्रवार को बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरु मार्ग और रिंग रोड पर हनुमान सेतु शांति वन से राजघाट, आईपी फ्लाईओवर से प्रगति मैदान सुरंग तक तथा निषाद राज मार्ग और आईपी मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इन मार्गों पर खड़े वाहनों को उठाया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।
मदर टेरेसा क्रेसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
परामर्श में सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों में पृथ्वी राज रोड, डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड और मौलाना आजाद रोड शामिल हैं।
दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और खासकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी के लिए यात्रा की योजना पहले से बना लें।
भाषा सुरभि