विदेशी प्रमुखों से मिलने की इजाजत नहीं होने का राहुल गांधी का दावा ‘सरासर झूठ’ : भाजपा
सुरभि सुरेश
- 04 Dec 2025, 09:41 PM
- Updated: 09:41 PM
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप को ‘‘सरासर झूठ’’ बताते हुए खारिज कर दिया कि सरकार विदेशी मेहमानों को उनसे मिलने नहीं देती। पार्टी ने कहा कि विपक्ष के नेता ने इस साल न्यूजीलैंड और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों समेत कई विदेशी मेहमानों से मुलाकात की है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने इन विदेशी मेहमानों के साथ मुलाकात की गांधी की तस्वीरें साझा कीं और कहा, ‘‘किसी भी दौरे के दौरान विदेश मंत्रालय आगंतुक गणमान्य व्यक्ति की सरकार के अधिकारियों और सरकारी संस्थाओं के साथ मुलाकात की व्यवस्था करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से इतर बैठक आयोजित करना आगंतुक प्रतिनिधिमंडल पर निर्भर करता है।’’
पार्टी का यह खंडन ऐसे समय में आया है जब गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी ‘‘असुरक्षा’’ के कारण आने वाले विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से कहती है कि वे नेता प्रतिपक्ष से न मिलें।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) ने कहा कि यह एक परंपरा है कि विदेशी मेहमान विपक्ष के नेता से मिलते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
लोकसभा सदस्य बलूनी ने कहा कि गांधी सिर्फ डेढ़ साल में कम से कम पांच विदेशी मेहमानों से मिल चुके हैं, जिनमें राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गांधी पहले भी कई विदेशी मेहमानों से मिल चुके हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि गांधी 10 जून, 2024 को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से, 21 अगस्त, 2024 को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से, 16 सितंबर, 2025 को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से और आठ मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मिले थे।
बलूनी ने कांग्रेस नेता की इन विदेशी हस्तियों से मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के नेता एक अगस्त, 2024 को वियतनाम के प्रधानमंत्री से भी मिले थे।’’
भाजपा नेता द्वारा साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इनमें से कुछ बैठकों में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ मौजूद थीं।
बलूनी ने कहा, ‘‘ये तस्वीरें गलत नहीं हो सकतीं, राहुल गांधी जी।’’ उन्होंने कहा कि तस्वीरों से साबित होता है कि विपक्ष के नेता ‘‘सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।’’
बलूनी ने आरोप लगाया, ‘‘जब भी आप (राहुल गांधी) विदेशी धरती पर जाते हैं तो आप हमेशा भारत, भारत के लोकतंत्र और भारत के संविधान की छवि खराब करते हैं।’’
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी ने सरकार के खिलाफ ‘‘निराधार’’ आरोप लगाकर देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की और ऐसे समय में इस विवाद को जन्म दिया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा पर हैं।
भाजपा सांसद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भारत की अच्छी छवि पेश नहीं करता... हम राहुल गांधी से इसकी उम्मीद नहीं करते। वह विपक्ष के नेता हैं और नेता प्रतिपक्ष को हमेशा जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।’’
पात्रा ने कहा कि सरकार को राहुल गांधी और गांधी परिवार से असुरक्षा की भावना रखने का कोई कारण नहीं है।
भाजपा नेता ने गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं। वह अपनी क्षमता का अधिक आंकलन कर रहे हैं।’’
भाजपा नेता ने पूछा, ‘‘अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वह जो दृष्टिकोण देते हैं, जैसे कि भारत की अर्थव्यवस्था मृतप्राय है, भारत में कोई विकास नहीं हो रहा है... क्या यही दृष्टिकोण वह दुनिया के सामने रखना चाहते हैं?’’
भाषा सुरभि