आईआईटीएफ: बिहार पवेलियन में प्रस्तावित सीता माता मंदिर की झलक
वैभव दिलीप
- 24 Nov 2025, 04:25 PM
- Updated: 04:25 PM
(कुणाल दत्त)
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) राजधानी में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन के पास राज्य के सीतामढ़ी जिले में प्रस्तावित ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ की झलक देखी जा सकती है।
राज्य के एक बड़े पवेलियन के अंदर, दुनिया भर में मशहूर मिथिला पेंटिंग बड़ी संख्या में हैं, जबकि राज्य के स्वादिष्ट पदार्थ और पर्यटन की जानकारी बच्चों और बड़ों, सभी को अपनी ओर खींच रही है।
बिहार पर्यटन के स्टॉल पर कुछ ऐतिहासिक और मशहूर जगहें दिखाई गई हैं, जिनमें गया में महाबोधि मंदिर परिसर है, जो यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है। इसके अलावा औरंगाबाद का सूर्य मंदिर, दक्षिण बिहार के रोहतास और कैमूर जिलों में बहते झरने, राज्य की राजधानी में पटना साहिब गुरुद्वारा, और नालंदा जिले में पावापुरी जल मंदिर भी इनमें शुमार हैं।
गेटवे के पास स्टॉल पर लगे वॉल पैनल पर सीतामढ़ी जिले में प्रस्तावित सीता मंदिर का डिजाइन भी दर्शाते हैं, जिस पर कैप्शन लिखा है - ‘‘मां जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम’’।
बिहार पर्यटन की कर्मी नीलम कुमारी ने कहा, ‘‘सीता माता को समर्पित पुराना मंदिर सीतामढ़ी में है, माना जाता है कि यह उनका जन्मस्थान है। और अब जैसा कि पहले बताया गया था, वहां उन्हें समर्पित एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा, इसलिए हमने अपने स्टॉल पर इसका डिज़ाइन दिखाया है।’’
मंदिर का एक बड़ा डिज़ाइन और उसके बगल में छठ पर अर्घ्य देती एक महिला की तस्वीर भी बिहार पवेलियन की बाहरी दीवार पर सजी हुई है, साथ ही पृष्ठभूमि में दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ गीतों की धुन बज रही हैं।
पवेलियन के अंदर, अन्य स्टॉल के पास एक बड़ा रंगीन कट-आउट रखा गया है, जिस पर बनने वाले मंदिर का डिज़ाइन और एक कैप्शन है, और कई लोग इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुक रहे हैं, कुछ हाथ जोड़कर श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त में पुनौरा धाम में भव्य माता जानकी मंदिर के निर्माण की नींव रखी थी। यह मंदिर 67 एकड़ में फैला होगा और इसे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर की तरह बनाया जा रहा है।
प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में बिहार में बनने वाले मंदिर को ऐसे समय में दिखाया जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराने वाले हैं।
बिहार इस साल आईआईटीएफ में साझेदार राज्यों में से एक है।
हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनावों से पहले, चुनावी रैलियों में राजग के नेताओं के भाषणों में इस मुद्दे को आगे बढ़ाया गया।
अक्टूबर में, राजग ने बिहार चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, और वादा किया कि वह ‘‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’’ स्थल को एक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक शहर के तौर पर विकसित करेगा।
व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। यह 14 नवंबर को शुरू हुआ था।
बिहार पवेलियन के एक हिस्से में बिहार संग्रहालय भी दिखाया गया है, जिसे नीतीश कुमार नीत सरकार ने बनवाया था और जिसका उद्घाटन उन्होंने 2015 में किया था।
भाषा वैभव