नोएडा: आपसी विवाद के चलते एक छात्र ने दूसरे छात्र की गोली मारकर हत्या की
सं अमित जोहेब
- 09 Sep 2025, 09:47 PM
- Updated: 09:47 PM
नोएडा, नौ सितंबर (भाषा) नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दूसरे छात्र को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्र बिमटेक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे।
घायल छात्र के के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं। वारदात में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर लंदन में निर्मित है, तथा उसका लाइसेंस एसीपी के नाम है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल मे कार्यरत सुरक्षा गार्ड दोपहर के समय हॉस्टल के कमरों की लाइट चेक करने के लिए गया, तो उसे एक कमरे से कराहने की आवाज सुनाई दी। उसने तत्काल वार्डन को सूचना दी।
कुमार ने बताया कि घटना के बाद वार्डन घटना स्थल पर गए और मेन गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला।
उन्होंने कहा कि गेट नहीं खुलने के कारण पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर देखा गया तो दो लड़के फर्श पर पड़े हुए थे, जिनके शरीर से काफी खून बह रहा था।
कुमार ने कहा कि इसके बाद वार्डन ने पीछे की तरफ से बालकनी में उतरकर शीशा तोड़कर दरवाजा खोला।
उन्होंने बताया कि छात्रों की पहचान आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी के निवासी और एमबीए के छात्र दीपक कुमार (22) और आगरा के रहने वाले व पीजीडीएम के छात्र देवांश चौहान (23) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि दीपक कुमार की मौत हो चुकी है तथा देवांश घायल है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों छात्र आपस में काफी घनिष्ठ मित्र थे, किसी कारणवश दोनों में विवाद हुआ तथा एक छात्र ने दूसरे को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घायल छात्र के होश में आने पर यह पता चलेगा कि पहले गोली किसने किसको मारी।
उन्होंने बताया कि घायल छात्र देवांश के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात हैं।
कुमार ने बताया कि इस घटना में जिस रिवाल्वर का प्रयोग हुआ है वह लंदन की बनी हुई है, तथा उसका लाइसेंस देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम से है।
भाषा सं अमित