मेरठ में ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार, अरशद वारसी से पूछे गए अजीबोगरीब सवाल
सुरभि संतोष
- 10 Sep 2025, 11:58 PM
- Updated: 11:58 PM
मेरठ, 10 सितंबर (भाषा) मेरठ में फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी से कुछ अजीबो गरीब सवाल पूछे गए, जिनका अभिनेताओं ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
कार्यक्रम के दौरान खचाखच भीड़ भरी थी, जिसमें पत्रकारों ने अभिनेताओं से फिल्म की कहानी क्या है?, कानपुर या मेरठ, कौन सा शहर बेहतर है? और आपने इसका टीजर क्यों जारी किया, जैसे सवाल पूछे।
आगामी फिल्म ‘कोर्टरूम कॉमेडी फ्रैंचाइजी’ की तीसरी कड़ी है, जिसकी शुरुआत 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ से हुई थी, जिसमें वारसी ने मेरठ के एक बदकिस्मत वकील जॉली त्यागी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ में कुमार ने कानपुर के एक और संघर्षरत वकील जॉली मिश्रा की भूमिका निभाई थी।
ट्रेलर लॉन्च फिल्म के दोनों किरदारों के गृहनगर में आयोजित किया गया था। टीम ने अपने दिन की शुरुआत कानपुर से की और फिर मेरठ के लिए रवाना हुई।
कलाकारों के साथ फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर, निर्माता अजीत अंधारे और सह-कलाकार सौरभ शुक्ला भी थे, जो जज सुंदर लाल त्रिपाठी की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं।
दोनों अभिनेताओं के सामने पहला सवाल फिल्म की कहानी को लेकर था। इस पर कुमार ने जवाब दिया, ‘‘यह फिल्म 2011 में हुई एक घटना पर आधारित है। यह किसानों के बारे में है। अब आप फिल्म देखिए, इसमें मनोरंजन और एक सीख है। सीख को मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है।’’
उन्होंने फिल्म को ‘‘बड़े प्यार से बनाने’’ के लिए निर्देशक की तारीफ भी की।
अगला सवाल था - वे कानपुर और मेरठ में क्यों थे और दोनों में से कौन सा शहर बेहतर है? कुमार ने कहा, ‘‘भारत सबसे अच्छा है। मिश्रा और त्यागी दोनों एक जैसे हैं, जैसे कानपुर और मेरठ एक जैसे हैं।’’
एक अन्य पत्रकार ने कुमार से पूछा, ‘‘पिछली दोनों फिल्मों का कोई टीजर जारी नहीं हुआ था। इस फिल्म को टीजर की जरूरत क्यों पड़ी?’’ इस सवाल से उलझन में दिखे कुमार ने कपूर की ओर मुड़कर पूछा, ‘‘क्या, टीजर नहीं बनाया था पहले?’’, जिस पर दर्शक हंस पड़े।
इसके बाद अभिनेता से पूछा गया, ‘‘आप और अरशद फिल्म में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, कौन भारी पड़ेगा?’’ इस पर कुमार ने कहा, ‘‘आप बिना पैसे दिए सब कुछ जान लेना चाहते हैं?’’
एक पत्रकार ने पूछा, ‘‘आप देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में बनाते हैं और मेरठ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण रहा है। यहां आकर आपको कैसा लग रहा है?’’ जब कुमार से यह सवाल पूछा जा रहा था तभी दूसरे ने टोकते हुए कहा, ‘‘एक आध सवाल जज साहब (शुक्ला) से भी पूछ लें?’’
इस पर कुमार ने कहा, ‘‘एक मिनट, बात कर लें बेटा... हमने यहां से सब कुछ लिया है, घंटाघर वाली नानखटाई भी और मुंबई लौटते हुए हम सब कुछ खाएंगे।’’
भीड़ में से किसी ने कहा, ‘‘मेरा सवाल अरशद अब्बास जी से है -- आपने मेरठ की भाषा के लिए किससे प्रशिक्षण लिया है?’’ मजाकिया वारसी ने कहा, ‘‘मेरा तो नाम ही बदल दिया।’’
आखिर में, शुक्ला से एक सवाल पूछा गया और शोरगुल के बीच शुक्ला ने हाथ उठाकर मजाक में कहा, ‘‘कोई एक सवाल आया है, पूछने दो।’’
फिर पत्रकार ने उनसे पूछा - ‘‘आप इन फिल्मों में जज की भूमिका निभा रहे हैं। मुझे अपने सूत्रों से पता चला है कि आपने बिना किसी पटकथा के इस भूमिका को यादगार बना दिया। आपको प्रेरणा कहां से मिली?’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से गलत धारणा है कि मैंने पटकथा देखे बिना ही किरदार निभाया। पटकथा तय करती है कि मुझे क्या करना है और हां, मैं अपनी राय जरूर देता हूं, लेकिन आखिरकार फिल्म में मैं जो कुछ भी करता हूं, वह सब पटकथा के अनुसार होता है।’’
जब पत्रकार ने बताया कि यह जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, तो शुक्ला ने कहा, ‘‘अरे, सोशल मीडिया तो बिना ‘स्क्रिप्ट’ (पटकथा) के ही चलता है यार।’’
स्टार स्टूडियो 18 द्वारा निर्मित और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषा सुरभि