‘बाइक टैक्सी’ दुर्घटना में ग्राहक की मौत, ‘उबर इंडिया सिस्टम्स’ के निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिम्मी प्रशांत
- 03 Dec 2025, 08:56 PM
- Updated: 08:56 PM
मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) मुंबई में ‘बाइक टैक्सी’ सवार एक महिला ग्राहक की मौत के बाद पुलिस ने सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ‘उबर इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नवघर पुलिस थाने में सोमवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, इस मामले में एक ‘‘निजी वाहन’’ का उपयोग किया जा रहा था, जो बाइक टैक्सी सेवा के लिए परमिट जारी करते समय सरकार द्वारा अधिसूचित नियमों का उल्लंघन है।
यह प्राथमिकी महाराष्ट्र परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक रविंद्र गावडे द्वारा दायर शिकायत के आधार पर दर्ज की गई।
‘उबर इंडिया सिस्टम्स’ को प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए प्रश्न का उसने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
पुलिस के अनुसार, जवाहर बशराज यादव (40) नाम के व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा ‘सीमेंट मिक्सर ट्रक’ 29 नवंबर की सुबह ऐरोली फ्लाईओवर के नीचे उबर ‘राइडर पार्टनर’ या चालक गणेश विश्राम माधव द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकिल से टकरा गया।
इस हादसे में गणेश घायल हो गया और उसकी ‘बाइक टैक्सी’ को बुक करने वाली एवं मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी शुभांगी मागरे की मौत हो गई।
लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने अलग से जांच की और पाया कि उबर बाइक टैक्सी मंच पर पंजीकरण के समय गणेश ने अपने रिश्तेदार के स्वामित्व वाले स्कूटर को दर्ज कराया था लेकिन यात्रियों को ले जाने के लिए वह वास्तव में अपनी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहा था।
शिकायत में कहा गया है कि स्कूटर का पंजीकरण मोटर वाहन अधिनियम, महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम, 2025 और मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशा-निर्देश, 2020 के तहत उबर इंडिया को दिए गए परमिट का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए किया गया था।
प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी विधिसम्मत आदेश की अवहेलना) और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के संबंधित प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है।
इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता तीन प्रमुख कंनियों को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा अस्थायी लाइसेंस जारी करने के बाद पिछले दो महीनों में मुंबई में केवल 100 बाइक टैक्सी का ही पंजीकरण हुआ है।
भाषा सिम्मी