महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: मतदान समाप्त, अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 47.51 प्रतिशत मतदान
अमित दिलीप
- 02 Dec 2025, 08:57 PM
- Updated: 08:57 PM
मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान मंगलवार शाम साढ़े पांच समाप्त हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे समाप्त हुआ।
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान मंगलवार को कई स्थानों से हिंसा की सूचना आईं और कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं भी हुईं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न 3.30 बजे तक 47.51 प्रतिशत मतदान हुआ और अंतिम मतदान प्रतिशत देर रात तक उपलब्ध होगा।
हिंगोली शहर में नियमों का उल्लंघन करके मतदान केंद्र में प्रवेश करने के आरोप में शिवसेना विधायक संतोष बांगर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार को 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हुआ।
स्थानीय नेताओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर मतदाताओं को नकदी बांटने और फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया, जिसके बाद झड़पें हुईं।
हालांकि भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य स्तर पर सहयोगी हैं, लेकिन उनके उम्मीदवार या पैनल कई जगहों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़े और यहां तक कि विपक्षी दलों के साथ गठबंधन भी किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिले के महाड, बीड के गेवराई, जलगांव के मुक्ताई नगर, पुणे के भोर, सतारा के म्हसवद, सांगली के जाट, हिंगोली, बुलढाणा, ठाणे के दहानू और नंदुरबार जिले के शहादा में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं।
उन्होंने बताया कि महाड में शिवसेना मंत्री भरत गोगावाले के बेटे विकास गोगावाले के समर्थकों और राकांपा के सुशांत जाबरे के समर्थकों के बीच नवीन नगर इलाके में झड़प हो गई। एक व्यक्ति ने बंदूक भी लहराई।
अधिकारी ने बताया कि बीड जिले के गेवराई में दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद एक भाजपा नेता के आवास के बाहर पथराव हुआ। अधिकारी ने बताया कि शाहू नगर में पथराव हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
बुलढाणा में पुलिस ने दो फर्जी मतदाताओं को पकड़ा। बुलढाणा में कांग्रेस ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया।
महाराष्ट्र कांग्रेस ने दावा किया कि बुलढाणा में नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज डेढ़ घंटे बाद एक मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध फर्जी मतदाता पकड़े गए।
विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड बुलढाणा नगर परिषद चुनाव में "फर्जी" वोट डालने के लिए ग्रामीण इलाकों से लोगों को ला रहे थे। हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
चुनाव अधिकारियों ने एक वीडियो के बाद जांच शुरू की, जिसमें कथित तौर पर शिवसेना विधायक संतोष बांगर को हिंगोली में एक महिला के वोट डालने के दौरान मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया। वीडियो में विधायक को मतदान केंद्र में प्रवेश करते, बाड़े में झांकते और उससे बात करते हुए देखा गया।
सांगली जिले के जाट में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस हुई।
अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार जिले में कम से कम चार ईवीएम खराब होने से मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। अधिकारी ने बताया कि अमरावती, बदलापुर, नांदेड़, जलगांव, यवतमाल, भोकरदन और अकलुज में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं।
उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिले के गढ़चंदूर में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दी।
नासिक जिले के येओला में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पैसे बांटते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस बीच, मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को सभी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर के बजाय 21 दिसंबर को कराने का मंगलवार को निर्देश दिया।
भाषा अमित