संसद ने महिला क्रिकेट विश्वकप और महिला कबड्डी विश्वकप जीतने वाली टीमों को बधाई दी
मनीषा अविनाश मनीषा वैभव
- 01 Dec 2025, 06:02 PM
- Updated: 06:02 PM
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) संसद के दोनों सदनों में, पिछले महीने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप और कबड्डी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की गई।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भारत की महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह संपूर्ण देश के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्वकप जीत लिया।’’
बिरला ने, नेपाल को हराकर टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम और गत 24 नवंबर को चीनी ताइपै को हराकर लगातार दूसरा विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को भी बधाई दी।
अध्यक्ष ने गत 15 से 26 नवंबर तक जापान में आयोजित 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।
बिरला ने कहा, ‘‘हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। इन युवा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और दृढ़संकल्प के साथ यह असाधारण सफलता हासिल की है।’’
सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई।
राज्यसभा में सभापति सी पी राधाकृष्णन ने भारत की महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी ये उपलब्धियां विभिन्न खेलों में भारतीय महिलाओं की बढ़ती उत्कृष्टता को दर्शाती हैं।
उन्होंने सदन में कहा, ‘‘हमारे देश ने पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में हमारी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने शानदार सर्वांगीण प्रदर्शन किया।’’
सभापति ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को भी ‘ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप’ जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह टीम दीपिका टी सी के नेतृत्व में उतरी थी।
उन्होंने भारतीय महिला कबड्डी टीम की लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने की उपलब्धि की भी सराहना की। रितु नेगी की कप्तानी में टीम ने 24 नवंबर 2025 को ढाका में हुए फाइनल में चीनी ताइपै को हराया।
सभापति ने कहा, ‘‘महिला खिलाड़ियों द्वारा लगातार हासिल किए गए ये वैश्विक खिताब भारतीय खेलों का स्वर्णिम क्षण हैं।’’
उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां हमारी महिला खिलाड़ियों के साहस, अनुशासन और निरंतरता के साथ-साथ उस लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा का प्रमाण हैं, जिसे पार कर उन्होंने ये ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘सदन की ओर से तीनों टीमों, उनके कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई। उनकी उपलब्धियों ने भारत का गौरव बढ़ाया है और देशभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है।’’
भाषा मनीषा अविनाश मनीषा