अपराह्न तीन बजे तक के मुख्य समाचार
सुरभि नरेश
- 01 Dec 2025, 03:06 PM
- Updated: 03:06 PM
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि22 मोदी दूसरी लीड संबोधन
विपक्ष संसद में अपनी हताशा निकाल रहा है, यह ड्रामा करने की जगह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संसद ‘ड्रामा’ करने की जगह नहीं है, यह काम करने की जगह है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष संसद को चुनावी हार के बाद “हताशा निकालने का मंच” बना रहा है।
संसद18 मोदी राधाकृष्णन रास
उपराष्ट्रपति के पद तक राधाकृष्णन का पहुंचना लोकतंत्र की असली ताकत दर्शाता है: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर सी. पी. राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन उच्च सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहायक होगा।
संसद28 दूसरी लीड स्थगित लोस
एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही और सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
दि13 सत्र मोदी खरगे
प्रधानमंत्री ने फिर से ‘ड्रामेबाजी’ की है: खरगे
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने संसद के समक्ष मुख्य मुद्दों की बात करने के बजाय फ़िर से ‘ड्रामेबाजी’ की है।
दि23 ईडी केरल मसाला बॉन्ड लीड नोटिस
ईडी ने मसाला बॉन्ड मामले में केरल के मुख्यमंत्री विजयन, पूर्व मंत्री इसाक को कारण बताओ नोटिस भेजा
नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. एम. अब्राहम को 467 करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रादे2 कश्मीर एनआईए छापे
एनआईए ने ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में कश्मीर में आठ स्थानों पर छापे मारे
श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल ‘‘सफेदपोश’’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
प्रादे10 बंगाल ममता एसआईआर विरोध रैली
ममता बनर्जी एसआईआर के खिलाफ मालदा, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार में रैलियां निकालेंगी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सप्ताह मालदा और मुर्शिदाबाद में रैलियां आयोजित कर निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ अपना रोष जताएंगी और इसके बाद अगले सप्ताह कूचबिहार में एक जनसभा की जाएगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अर्थ14 विमान ईंधन कीमत
विमान ईंधन की कीमत 5.4 प्रतिशत बढ़ी, वाणिज्यिक एलपीजी की दरें घटीं
नयी दिल्ली : विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 5.4 प्रतिशत की सोमवार को वृद्धि की गई, जबकि वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में 10 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने वैश्विक रुझानों के अनुरूप मासिक मूल्य संशोधन की घोषणा की है।
खेल7 खेल भारत कोहली लीड स्टेन
इस उम्र में भी खेलने की भूख बरकरार रखने के लिये कोहली की तारीफ की स्टेन ने
रांची : अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरने के बाद अधिकांश खिलाड़ी घर पर अपने परिवार और कुत्ते के साथ रहना पसंद करते हैं लेकिन सैतीस वर्ष के विराट कोहली अभी भी मैदान पर चुस्ती के साथ दौड़ते और डाइव लगाते देखे जा सकते हैं और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलने को लेकर उनके इसी जुनून के कायल हैं ।
वि9 बांग्ला हसीना
बांग्लादेश की अदालत ने जमीन घोटाला मामले में शेख हसीना को पांच साल की सजा सुनाई
ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को जमीन घोटाला मामले में सोमवार को पांच साल की जेल की सजा सुनाई।
भाषा सुरभि