यूक्रेन, पश्चिमी देशों ने अमेरिकी शांति योजना पर चर्चा के लिए जिनेवा में बैठक की
एपी आशीष सुरेश
- 23 Nov 2025, 11:20 PM
- Updated: 11:20 PM
जिनेवा, 23 नवंबर (एपी) रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ वार्ता से पहले रविवार को यूरोप और यूक्रेन के दूतों ने जिनेवा में विचार-विमर्श किया।
यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख, राष्ट्रपति के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ आंद्रेई यरमक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक की। पश्चिमी देशों ने योजना को संशोधित करने के लिए यूक्रेन के पक्ष में एकजुटता दिखाई है।
यरमक ने कहा, ‘‘अगली बैठक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ है। हमें सार्थक वार्ता की उम्मीद है। हम यूक्रेन में स्थायी और न्यायसंगत शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के साथ सैन्य सचिव डैन ड्रिस्कॉल और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के वार्ता में शामिल होने की संभावना है।
बैठक से पहले, ट्रंप ने रविवार को एक लंबी ऑनलाइन पोस्ट के माध्यम से अमेरिकी सैन्य सहायता के प्रति आभार न जताने के लिए यूक्रेन पर निशाना साधा, जबकि रूस की आलोचना करने से परहेज किया।
ट्रंप ने यूरोप में अमेरिकी सहयोगियों पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ‘‘यूक्रेन नेतृत्व ने हमारे प्रयासों के प्रति कोई आभार व्यक्त नहीं किया, और यूरोप रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है।’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह वार्ता के नतीजे का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम सभी के लिए एक सकारात्मक नतीजे की ज़रूरत है।"
उन्होंने रविवार को ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, "यूक्रेनी और अमेरिकी टीम, हमारे यूरोपीय सहयोगियों की टीम लगातार संपर्क में हैं, और मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई नतीजा निकलेगा। रक्तपात रूकना चाहिए।’’
बाद में एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि यह समझ बनी है कि अमेरिका शांति समझौते में ऐसे “कई तत्वों” को ध्यान में रखेगा जो यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव तथा यूक्रेन के जिनेवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रुस्तम उमेरोव ने लिखा कि हालांकि शांति योजना के प्रस्तावों को अब भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, फिर भी उनमें "यूक्रेन की कई प्राथमिकताएं" शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस महत्वपूर्ण बिंदु तक पहुंचने के लिए, हमारी चिंताओं को समझने के वास्ते हमारे साथ मिलकर काम करने वाले हमारे अमेरिकी साझेदारों की सराहना करते हैं। हमें आज और अधिक प्रगति की उम्मीद है।’’
करीब चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार किए गए 28 सूत्री प्रस्ताव ने यूक्रेन और अन्य देशों में चिंता पैदा कर दी है। जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को अपने संप्रभु अधिकारों के लिए खड़े होने और आवश्यक अमेरिकी समर्थन को बनाए रखने के बीच एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।
इस योजना में रूस की कई मांगों को स्वीकार किया गया है, जिन्हें जेलेंस्की ने कई मौकों पर स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है। योजना के तहत यूक्रेन को कई क्षेत्रों से अपना दावा खत्म करना होगा। जेलेंस्की ने संकल्प जताया है कि यूक्रेन के लोग "हमेशा अपने वतन की रक्षा करेंगे।"
फ्रांस की मंत्री एलिस रूफो ने रविवार की वार्ता से पहले ‘फ्रांस इन्फो’ से कहा कि चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में यूक्रेनी सेना पर प्रतिबंध के मुद्दे शामिल होंगे, जिसे उन्होंने ‘‘यूक्रेन की संप्रभुता पर पाबंदी’’ के रूप में वर्णित किया।
ट्रंप ने शनिवार को ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव उनका "अंतिम प्रस्ताव" नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं शांति चाहता हूं। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। रूस-यूक्रेन युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था। किसी न किसी तरह, हमें इसे ख़त्म करना ही होगा।"
अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस योजना को उनका अंतिम प्रस्ताव न मानने का उनका क्या मतलब है और ‘व्हाइट हाउस’ ने स्पष्टीकरण के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।
इस बीच, तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने घोषणा की है कि वह सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पुतिन से जुलाई 2022 के उस पुराने समझौते को बहाल करने के बारे में बात करेंगे जिसके तहत यूक्रेन को काला सागर के रास्ते अनाज का सुरक्षित निर्यात करने की अनुमति दी गई थी।
एपी आशीष