ब्राजील के न्यायाधीश ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की गिरफ्तारी का आदेश दिया
एपी आशीष दिलीप
- 22 Nov 2025, 07:51 PM
- Updated: 07:51 PM
साओ पाउलो, 22 नवंबर (एपी) ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को शनिवार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने दावा किया कि तख्तापलट की कोशिश के लिए 27 साल की जेल की सजा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वह भागने की फिराक में थे।
बोल्सोनारो (70) को राजधानी ब्रासीलिया में पुलिस फोर्स मुख्यालय ले जाया गया। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने अपने फैसले में कहा कि बोल्सोनारो के शरीर पर लगे निगरानी यंत्र से उल्लंघन की जानकारी मिली है। अदालत के निर्देश पर यह निगरानी यंत्र उन्होंने 18 जुलाई से पहना हुआ था।
न्यायमूर्ति ने कहा कि इस जानकारी से पता चलता है कि दोषी का इरादा निगरानी से भागने का था। उन्होंने कहा कि बोल्सोनारो की मंशा अपने पड़ोस में मौजूद दूतावासों में भागकर राजनीतिक शरण मांगने की थी।
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने तख्तापलट के मामले में दूसरे आरोपियों और पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगियों का भी ज़िक्र किया, जो जेल जाने से बचने के लिए ब्राज़ील छोड़ रहे हैं।
बोल्सोनारो के मामले की सुनवाई कर रहा उच्चतम न्यायालय का पैनल सोमवार को एक खास सत्र में डी मोरेस के ऑर्डर पर वोट करेगा।
मोरेस के आदेश में कहा गया कि बोल्सोनारो की गिरफ्तारी उनकी गरिमा का पूरा सम्मान करते हुए, बिना हथकड़ी के और बिना किसी मीडिया की मौजूदगी में की जानी चाहिए।
बोल्सोनारो के सहयोगी एंड्रीली सिरिनो ने पुष्टि की है कि गिरफ़्तारी शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई। सिरिनो ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को जार्डिम बोटानिको इलाके में उनके आवास से संघीय पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।
बोल्सोनारो के कुछ समर्थकों का दावा है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। उनके समर्थकों के संघीय पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की संभावना है।
निचले सदन में बोल्सोनारो की पार्टी के नेता सोस्टेनेस कैवलकैंटे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बेगुनाह हैं और उन्होंने न्यायाधीश डी मोरेस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा बोल्सोनारो के साथ खड़े रहेंगे। हम उपयुक्त जवाब देंगे।’’
बोल्सोनारो की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे “अपने देश को नहीं छोड़ेंगे।”
बोल्सोनारो 2019 से 2022 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, उनकी सजा अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। तख्तापलट की कोशिश के लिए अपनी सजा के खिलाफ बोल्सोनारो के लिए अपील के सभी विकल्प खत्म हो चुके हैं।
गिरफ्तारी का मतलब यह नहीं है कि बोल्सोनारो अपनी सज़ा काटने के लिए संघीय पुलिस मुख्यालय में ही रहेंगे। ब्राजील के कानून के मुताबिक, सभी दोषियों को अपनी सज़ा जेल से ही शुरू करनी होती है।
एपी आशीष