श्रीनगर पुलिस ने अस्पतालों, उर्वरक की दुकानों में निरीक्षण अभियान चलाया
देवेंद्र अविनाश
- 21 Nov 2025, 11:30 PM
- Updated: 11:30 PM
श्रीनगर, 21 नवंबर (भाषा) श्रीनगर पुलिस सुरक्षा को मजबूत करने और नियामक मानदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समन्वित अभियानों के तहत पिछले दो दिनों से चिकित्सा संस्थानों, रसायन और उर्वरक की दुकानों और वाहन डीलर के यहां व्यापक निरीक्षण अभियान चला रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जी वी संदीप चक्रवर्ती द्वारा गठित विशेष दलों ने ‘‘सफेदपोश आतंकी’’ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। व्यापक निरीक्षण अभियान को एहतियाती कदम के रूप में देखा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अपने समकक्षों के साथ समन्वय करके इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और इस महीने तीन चिकित्सकों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान अमोनियम नाइट्रेट की अनियमित बिक्री, ‘सेकेंड हैंड’ कारों की खरीद और चिकित्सकों द्वारा लॉकर में हथियार छिपाने का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने एहतियाती कदम उठाये।
श्रीनगर पुलिस ने लगातार दो दिन तक विभिन्न अस्पतालों और जन स्वास्थ्य केंद्रों की लॉकर सुविधाओं और भंडारण की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अवैध या खतरनाक सामग्री मौजूद नहीं है।
यह जांच इससे पहले ‘सफेदपोश’ मॉड्यूल में एक चिकित्सक की गिरफ्तारी और अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में उसके लॉकर में छिपी एक एके राइफल की बरामदगी के बाद की गई है।
प्रवक्ता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस दलों ने तलाशी के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों को याद दिलाया कि वे लॉकर का इस्तेमाल केवल आधिकारिक उद्देश्यों के लिए करें तथा उचित रिकॉर्ड बनाए रखें।
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर पुलिस ने शहर के वाणिज्यिक क्षेत्र पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया और शहरभर में रासायनिक और उर्वरक की दुकानों का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस दलों ने दुकान मालिकों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में भी जानकारी दी तथा उनसे किसी भी संदिग्ध लेन-देन की तुरंत सूचना देने और पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने को कहा।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को मजबूत करने और ‘‘स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के भीतर एक सुरक्षित और जवाबदेह माहौल बनाये रखने” के जारी प्रयासों के अनुरूप, गांदरबल में पुलिस ने मध्य कश्मीर जिले के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के लॉकर की जांच की।
भाषा
देवेंद्र