आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के गिरफ्तार गुर्गों ने ग्रेनेड हमले की योजना बनाई थी: पंजाब पुलिस
राखी माधव
- 21 Nov 2025, 06:39 PM
- Updated: 06:39 PM
लुधियाना, 21 नवंबर (भाषा) लुधियाना में एक प्रमुख आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के एक दिन बाद, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो गुर्गों को सीमावर्ती राज्य में सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड हमले करने का काम सौंपा गया था।
उन्होंने बताया कि दो गुर्गे - दीपक उर्फ दीपू और राम लाल - बृहस्पतिवार को लुधियाना में गोलीबारी में घायल हो गए।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना मिलने पर जब लुधियाना में उन गुर्गों को रोका गया, तो दोनों ने गोलीबारी कर दी। उनकी कब्जे से दो ग्रेनेड और पांच अत्याधुनिक पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि दीपक और राम लाल राजस्थान से लुधियाना आए थे। वे यहां दो दिनों से ठहरे हुए थे ताकि नियोजित हमले का समन्वय और क्रियान्वयन कर सकें।
उन्होंने कहा, “यह एक नए और खतरनाक रुझान की ओर इशारा करता है, जिसमें पाकिस्तान स्थित उनके आका जानबूझकर अन्य राज्यों के अपराधियों को पंजाब में आतंकी वारदातों के लिए भर्ती कर रहे हैं, ताकि वे निगरानी से बाहर रह सकें और उनकी पहचान करना मुश्किल हो।”
पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान में रहने वाले आका जसवीर उर्फ चौधरी ने दोनों को सीमा राज्य में ग्रेनेड हमले करने का काम सौंपा था।
उपायुक्त ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े इस मॉड्यूल की योजना सरकारी भवनों और अन्य संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाने के लिए हथगोलों का इस्तेमाल कर सीमा राज्य में तनाव पैदा करने की थी।
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने इससे पहले आतंक रोधी इकाई के समन्वय से शमशेर सिंह (फिरोजपुर), अजय (हरियाणा) और हर्ष कुमार ओझा (बिहार) को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।
दीपक और राम लाल की गिरफ्तारी के साथ पुलिस टीमों ने उनकी कब्जे से दो चीनी 86पी हैंड ग्रेनेड, पांच अत्याधुनिक .30 बोर पिस्तौलें और 40 से अधिक कारतूस बरामद किए।
अंतरराज्यीय नेटवर्क के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त शर्मा ने कहा कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी शमशेर सिंह की हुई थी, जिसकी निशानदेही पर पुलिस हर्ष कुमार ओझा तक पहुंची, जो बिहार का निवासी है।
उन्होंने कहा, “पूछताछ में पता चला कि ओझा ग्रेनेड फेंकने में माहिर है और मॉड्यूल ने उसे पंजाब में आतंकी हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। हाल में ओझा बिहार में भी गोलीबारी की एक घटना में शामिल पाया गया था।
उन्होंने कहा, लुधियाना पुलिस ने शमशेर के खुलासे पर तेजी दिखाते हुए बिहार से ओझा को गिरफ्तार कर इस खतरे को टाल दिया।”
उन्होंने बताया कि बाद में शमशेर की ही जानकारी पर पुलिस ने हरियाणा से एक अन्य गुर्गे अजय को भी गिरफ्तार किया और उसकी कब्जे से दो पिस्तौलें बरामद कीं।
भाषा
राखी