पटना में राजग सरकार के कार्यों वाले पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए गए
पवनेश प्रशांत
- 19 Nov 2025, 03:02 PM
- Updated: 03:02 PM
पटना, 19 नवंबर (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नेताओं और सत्तारूढ़ गठबंधन की उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स प्रमुख स्थानों पर लगाए गए। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
हवाई अड्डे से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर और शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए इन पोस्टरों में महिलाओं, किसानों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की तस्वीरों के साथ ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे एक पोस्टर में राजग की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए ‘सनातन धर्म की जीत’ का संदेश दर्ज है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाले दो बड़े होर्डिंग लगे हैं, जिन पर लिखा है—‘बिहार की जनता का आभार, अब और रफ़्तार पकड़ेगा बिहार।’
राजग ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग के कुल 202 विधायक चुनकर आए हैं, जिनमें भाजपा के 89, जदयू के 85, एलजेपी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के पांच और रालोमा के चार विधायक शामिल हैं।
भाजपा कार्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों का महिला कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक कर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जदयू कार्यालय में भी इसी तरह का उत्साह देखा गया, जहां बुधवार को कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया।
निवर्तमान राज्य सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार ‘‘अब प्रगति के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा’’।
लौरिया से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा, ‘‘हमने भारी जीत दर्ज की है, यह जनता का राजग पर भरोसा दर्शाता है।’’
मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह जनादेश ‘‘प्रगतिशील बिहार और उभरते मोतिहारी’’ का है, और उन्होंने दावा किया कि ‘‘हम मोतिहारी को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे।’’
निवर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा, ‘‘यह बिहार की जीत है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।’’ भाजपा नेता नीरज बबलू ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट संकेत है कि लोग राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को बिहार से पूरी तरह बाहर करना चाहते हैं।’’
भाषा कैलाश
पवनेश