विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने सभी उड़ानों के लिए द्वितीयक सीढ़ी बिंदु जांच अनिवार्य की
पारुल राजकुमार
- 11 Nov 2025, 10:30 PM
- Updated: 10:30 PM
नयी दिल्ली/मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार देर शाम हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा उपाय बढ़ाते हुए सभी उड़ानों के लिए हवाई अड्डों पर द्वितीयक सीढ़ी बिंदु जांच (एसएलपीसी) अनिवार्य कर दी है।
विमान और उसकी खान-पान सेवा की पूर्ण तलाशी, एयर एंबुलेंस सहित गैर-अनुसूचित उड़ानों की सख्त निगरानी, यात्रियों के सामान की आकस्मिक जांच बीसीएएस की ओर से लागू किए गए अन्य सुरक्षा उपायों में शामिल है।
बीसीएएस ने 10 नवंबर को जारी परामर्श में कहा, “नयी दिल्ली में हाल में हुए विस्फोट और उसके बाद उपजी सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सभी नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों जैसे हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायुसेना स्टेशन, हेलीपैड, उड़ान स्कूल, विमानन प्रशिक्षण संस्थानों आदि पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाना जरूरी है।”
परामर्श में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई अप्रिय घटना न हो।
इसमें कहा गया है कि हवाईअड्डों पर सभी उड़ानों के लिए एसएलपीसी अनिवार्य कर दी गई है।
एसएलपीसी का मतलब विमान में चढ़ने से ठीक पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच से है। यह जांच प्राथमिक सुरक्षा जांच के अतिरिक्त होती है।
बीसीएएस ने कहा कि अन्य उपायों के तहत ‘कार्गो’ खेप की भौतिक तलाशी दिशा-निर्देशों के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है , जो प्रतिबंधित वस्तुओं की संभावित मौजूदगी का पता लगाने के लिए पर्याप्त हो।
दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी डायल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।”
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सभी हवाईअड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं।
उसने लिखा, “हम सभी ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे प्रवेश जांच, सुरक्षा जांच और चेक-इन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए थोड़ी जल्दी पहुंचें। नियामक आवश्यकताओं के अनुसार, यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ सकता है।”
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही कार में विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
भाषा पारुल