चीन ने नेपाल के सभी वर्गों से स्थिरता बहाल करने का आग्रह किया
आशीष माधव
- 10 Sep 2025, 09:57 PM
- Updated: 09:57 PM
बीजिंग, 10 सितंबर (भाषा) चीन ने बुधवार को नेपाल के सभी वर्गों से ‘‘घरेलू मुद्दों’’ को उचित तरीके से संभालने और सामाजिक व्यवस्था एवं स्थिरता बहाल करने का आग्रह किया। नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा।
चीन ने नेपाल में मौजूद अपने नागरिकों को आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने की भी सलाह दी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां एक प्रेस वार्ता में नेपाल के हालात पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन और नेपाल पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं।
उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि नेपाल के सभी वर्ग घरेलू मुद्दों को उचित ढंग से संभालेंगे, सामाजिक व्यवस्था और क्षेत्रीय स्थिरता को यथाशीघ्र बहाल करेंगे।"
हालांकि, लिन ने ओली के इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिन्हें चीन समर्थक नेता माना जाता है। ओली ने चीन के साथ नेपाल के रणनीतिक संबंधों को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ओली ने भारत पर निर्भरता कम करने के लिए नेपाल को आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में चीन के साथ एक पारगमन संधि पर हस्ताक्षर किए थे और तिब्बत के माध्यम से चीन-नेपाल रेलवे परियोजना का समर्थन किया था तथा चीन के ‘बेल्ट एंड रोड’ निवेश के लिए देश को खोल दिया था।
ओली की हाल की चीन यात्रा की स्वदेश में कड़ी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने जापान की आपत्तियों के बावजूद विजय दिवस परेड में भाग लिया। जापान ने नेपाल को काफी सहायता प्रदान की थी।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक के दौरान ओली के वैश्विक सुरक्षा पहल (जीएसआई) का समर्थन करने को लेकर भी घरेलू स्तर पर तीखी आलोचना हुई।
नेपाल में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में लिन ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि चीन ने नेपाल में अपने नागरिकों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि नेपाल में चीनी दूतावास चीनी नागरिकों और संस्थानों के साथ निकट संपर्क में है ताकि सुरक्षा सावधानियों और आपातकालीन आश्रय के लिए निर्देश प्रदान किए जा सकें और जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से सहायता की जा सके।
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई में 19 लोगों की मौत के लिए ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के उनके कार्यालय में घुसने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहे।
भाषा आशीष