अमेरिकी टैरिफ युद्ध के बीच देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की
देवेंद्र नरेश
- 03 Sep 2025, 04:47 PM
- Updated: 04:47 PM
बेंगलुरु, तीन सितंबर (भाषा) अमेरिका की ओर से ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण टैरिफ युद्ध’ शुरू किए जाने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा सक्रिय रूप से विकल्प तलाशने के प्रयासों की सराहना करते हुए जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एच डी देवेगौड़ा ने बुधवार को कहा कि कई वैश्विक शक्तियों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने संबंधी नरेन्द्र मोदी की नीति निकट भविष्य में भरपूर फायदा पहुंचायेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि अमेरिका को अंततः अपने रुख पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है, क्योंकि ‘‘धर्म’’ भारत के पक्ष में है, और यह देश आर्थिक, जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक लाभों का ऐसा मिश्रण प्रदान करता है, जैसा दुनिया में कोई अन्य देश नहीं करता।
देवेगौड़ा ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मैंने आपकी जापान और चीन यात्रा की खबरों पर बारीकी से नजर रखी। लाखों भारतीयों की तरह मुझे भी राहत मिली है कि अमेरिका द्वारा अनुचित और अन्यायपूर्ण टैरिफ युद्ध शुरू करने के बाद आप सक्रिय रूप से वैकल्पिक उपाय तलाश रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आपकी यात्रा बहुत सफल रही होगी और भारत को आपकी वार्ताओं और नयी योजनाओं का फायदा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि वह एक ‘‘नयी जागृति’’ के प्रतीक हैं और संभवतः एक नयी विश्व व्यवस्था की शुरुआत है जिसके केंद्र में भारत होगा।
यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के बारे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने के लिए मोदी की प्रशंसा करते हुए देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘आप इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाये हैं और मुझे विश्वास है कि इस संबंध में भारत के शब्दों को कहीं अधिक गंभीरता से लिया जाएगा क्योंकि वे ईमानदारी से भरे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘समय बदल गया है और हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए एक नयी भाषा की आवश्यकता है। हमें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, अपनी शर्तों पर, लेकिन साथ ही अपनी विशाल सभ्यतागत गरिमा के साथ, दुनिया के साथ बातचीत करनी चाहिए। इससे भारत अपनी अलग पहचान बना सकेगा।’’
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी भारत के समक्ष चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वह भी अपने मूल मूल्यों का त्याग किए बिना। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश इस समय जिस दौर से गुजर रहा है, उससे निपटने के लिए अपार धैर्य और आत्मविश्वास की आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि ईश्वर ने आपको ये दोनों चीजें अच्छी मात्रा में दी है। ईश्वर आपको और अधिक ऊर्जा तथा उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’’
भाषा
देवेंद्र