भारत समुद्री सप्ताह्-2025 में सात साझेदार देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे
राजेश राजेश अजय
- 18 Aug 2025, 08:12 PM
- Updated: 08:12 PM
मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) वित्तीय राजधानी में 27 अक्टूबर से आयोजित होने वाला भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू), 2025 में सात साझेदार देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी की जायेगी। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में उप सचिव राजेश असाती ने बताया कि भारत ने इस पांच दिवसीय वैश्विक आयोजन के लिए सात साझेदार देशों की पहचान की है, जिसमें 100 से अधिक देशों के लगभग एक लाख प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि साझेदार देशों में डेनमार्क, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, जापान, नीदरलैंड, नॉर्वे और सिंगापुर शामिल हैं।
आईएमडब्ल्यू-2025 में वार्षिक वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन भी शामिल होगा।
असाती ने आगामी कार्यक्रम पर एक रोड शो में कहा, ‘‘हमने अपने साझेदार देशों की पहचान पहले ही कर ली है। इसलिए ये सात साझेदार देश हमारे साथ हैं। हम मिलकर काम कर रहे हैं। इन देशों से कुछ मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल हमारे साथ आ रहे हैं। और संभवतः 20 से ज़्यादा देशों के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है।’’
अधिकारी ने कहा कि सरकार पहले ही अपने अन्य साझेदारों के साथ सहयोग कर चुकी है और ‘‘उद्योग साझेदारों के साथ-साथ, हमारे संस्थागत साझेदार, मीडिया और ज्ञान साझेदार भी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ अन्य देश भी हैं, जिनका हमने साझेदार के रूप में उल्लेख नहीं किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें जर्मनी, फ्रांस, सऊदी अरब, कतर जैसे देशों से अच्छी औद्योगिक भागीदारी मिल रही है। इसके अलावा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी हमारी भागीदारी हो सकती है। इसलिए, ये सभी देश अपने बड़े मंत्रिस्तरीय और औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल भेजने वाले हैं।’’
असाती ने कहा, ‘‘और इस बार हमारा लक्ष्य 100 से ज़्यादा देशों को शामिल करना है, जिसमें लगभग एक लाख प्रतिनिधि, 500 प्रदर्शक, 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अवसर, 10 से ज़्यादा कार्यक्रम और 200 से ज़्यादा वैश्विक वक्ता शामिल होंगे।’’
उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पास न केवल आईएमडब्ल्यू-2025 के लिए, बल्कि सभी विषयगत कार्यक्रमों, यहां तक कि प्रत्येक कार्यक्रम के सत्रों के लिए भी साझेदार हैं, जिनका आयोजन शहर में कई स्थानों पर किया जाएगा।
असाती ने कहा, ‘‘इस बार हमारे पास केवल एक या दो नहीं, बल्कि आईएमडब्ल्यू-2025 के हर पहलू के लिए 25 से ज़्यादा साझेदार होंगे।’’
भाषा राजेश राजेश