नन की गिरफ्तारी का मामला: यूडीएफ और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ पहुंचे
खारी माधव
- 29 Jul 2025, 12:45 PM
- Updated: 12:45 PM
रायपुर/तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई (भाषा) कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सांसदों और भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के नेताओं वाले दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे और राज्य की उन नन से मिले जिन्हें हाल में मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यूडीएफ सांसद बेन्नी बेहनन, फ्रांसिस जॉर्ज और एन. के. प्रेमचंद्रन ने नन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और कहा कि वे यहां की जेल जाकर उनसे जल्द से जल्द मिलने की कोशिश करेंगे।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि दो नन सहित तीन लोगों को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बेहनन ने यहां समाचार चैनलों से कहा, ‘‘हम पहले जेल जाएंगे और नन से मिलने की कोशिश करेंगे। फिर, हम संबंधित अधिकारियों से संपर्क करेंगे। हमारा उद्देश्य नन को जल्द से जल्द रिहा कराना है।’’
प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोपों में नन की गिरफ्तारी एक सोची-समझी साजिश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराना इस शंका का प्रमाण है कि यह कार्रवाई राज्य सरकार और यहां के सत्तारूढ़ राजनीतिक नेतृत्व की जानकारी और समर्थन से की गई।
विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में शामिल फ्रांसिस जॉर्ज ने सवाल उठाया कि किसी व्यक्ति को ईसाई कॉन्वेंट में नौकरी के लिए ले जाना मानव तस्करी कैसे हो सकता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नन की गिरफ्तारी संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक सिद्धांतों, कहीं भी आने-जाने की आजादी और धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करती है।
इस बीच, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव अनूप एंटनी ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में गृह विभाग भी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे घटना का विवरण लेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें इस मामले में उचित हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया है।
एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह छत्तीसगढ़ है और यहां परिस्थितियां अलग हैं। इसलिए, मेरे यहां आने का उद्देश्य इस मामले में उचित हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है।’’
उन्होंने कहा कि वह सीधे उपमुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उनसे और जानकारी लेने के बाद मैं उनके मार्गदर्शन के अनुसार इस संबंध में अन्य लोगों से भी मुलाकात करूंगा।’’
राजनीतिक विरोधियों और चर्च नेतृत्व की कड़ी आलोचना झेल रही भाजपा की केरल इकाई ने सोमवार को भाजपा शासित छत्तीसगढ़ का दौरा करने के लिए अनूप एंटनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया।
केरल में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन और यूडीएफ विधायकों के नेतृत्व में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी सोमवार को नन के परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की थी।
भाषा
खारी