ब्रिटिश भारतीय उद्यमी को स्कॉटिश रॉयल कॉलेज की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया
आशीष प्रशांत
- 23 May 2025, 07:38 PM
- Updated: 07:38 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, 23 मई (भाषा) ब्रिटिश भारतीय उद्यमी और ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य करण बिलिमोरिया को शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए स्कॉटलैंड में ग्लासगो के ‘रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स’ द्वारा मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
कोबरा बीयर के संस्थापक और इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ब्रिटेन के अध्यक्ष लॉर्ड बिलिमोरिया ने इस सप्ताह के आरंभ में आयोजित एक समारोह में सम्मान प्राप्त करने पर इसे “सपना सच होने” जैसा बताया।
‘रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स ऑफ ग्लासगो’ 15,000 से अधिक चिकित्सा पेशेवरों का एक प्रतिष्ठित सदस्यता निकाय है और यह पूरे ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेलो और सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।
बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘न केवल ब्रिटेन में बल्कि विश्व स्तर पर, यह चिकित्सा जगत में पुराना और बेहद प्रतिष्ठित संस्थान है। मैं बचपन में भारत में पला-बढ़ा हूं और डॉक्टरों को उनके नाम के बाद एफआरसीएस ग्लासगो अक्षर के साथ देखता रहा हूं। अब मैं यहां उसी संस्थान में हूं और यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।’’
फेलोशिप कॉलेज के अध्यक्ष हनी एतेइबा द्वारा प्रदान की गई, जिन्होंने शिक्षा में सुधार और दुनिया भर के छात्रों के सहयोग के लिए बिलिमोरिया की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।
प्रोफेसर एतेइबा ने कहा, ‘‘वह सीखने को हमारे द्वारा दिए जाने वाले महत्व को समझते हैं, और सफलता के लिए आधारशिला के रूप में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के महत्व को जानते हैं। हम इस मिशन को और आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ सहयोग करने को तत्पर हैं।’’
इस समारोह में बिलिमोरिया के साथ रॉयल कॉलेज के नए फेलो और सदस्य भी शामिल हुए, जिसमें चिकित्सकों, शल्य चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
बिलिमोरिया (63) उघमी के रूप में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय भी जा चुके हैं और भारत के प्रधानमंत्री की वैश्विक सलाहकार परिषद के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं। 2006 में, वह ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में जोरास्ट्रियन पारसी समुदाय के पहले सदस्य बने।
बिलिमोरिया बी20 साउथ अफ्रीका में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन टास्कफोर्स के सह-अध्यक्ष हैं और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ऑल-पार्टी संसदीय समूह के सह-अध्यक्ष भी हैं तथा यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। 2022 में, वह पॉलिसी एक्सचेंज के अवैतनिक ट्रस्टी बन गए, जो एक गैर-लाभकारी शैक्षिक धर्मार्थ संस्था है।
भाषा आशीष