धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की
दीप्ति नरेश
- 08 Dec 2024, 06:17 PM
- Updated: 06:17 PM
देहरादून, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर चारधाम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लेते हुए आधिकारिक रूप से चारधाम शीतकालीन यात्रा की शुरूआत की है और उनकी सरकार का प्रयास है कि वर्ष में 12 महीने श्रद्धालु और पर्यटक राज्य में आएं जिससे प्रदेशवासियों का रोजगार भी चलता रहे ।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा शुरू होने से प्रदेश में तीर्थाटन व पर्यटन और सशक्त होगा।
धामी ने कहा, “इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन होगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।”
मुख्यमंत्री ने देश—विदेश के पर्यटकों से भी अपील की कि वे शीतकालीन यात्रा पर प्रदेश में आएं और चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें ।
उन्होंने कहा,“ इसके साथ ही गोपीनाथ, औली, पांडुकेश्वर, चोपता, जोशीमठ, कल्पेश्वर, त्रियुगीनारायण, कालीमठ, देवरियाताल, हरसिल, नेलांग घाटी, हर की दून, हनोल, विश्वनाथ मंदिर, टिहरी झील, कार्तिकेय स्वामी समेत कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण करें ताकि पर्यटन उद्योग को भी प्रोत्साहन मिले और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण हो सके।”
इस अवसर पर केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी और श्री बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थे।
धामी ने हाल में कहा था कि उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा शुरू की जाएगी तथा श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में रूकने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी ।
हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में चार धामों-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और उसके बाद मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल ले जाया जाता है जहां सर्दियों में उनकी पूजा की जाती है।
गंगोत्री मंदिर से मां गंगा की डोली को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा ले जाया जाता है जबकि यमुनोत्री मंदिर से मां यमुना को खरसाली पहुंचा दिया जाता है। भगवान केदारनाथ को जहां उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाता है, वहीं भगवान बदरीनाथ को उनके शीतकालीन प्रवास स्थल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर लाया जाता है।
अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं। छह माह के यात्रा सीजन में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु चारधामों के दर्शन के लिए आते हैं और इसे गढ़वाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। इस वर्ष भी करीब 48 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए ।
अब चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा शुरू होने से श्रद्धालु वर्ष भर उनके दर्शन कर सकेंगे।
भाषा दीप्ति