हमारी किसान हितैषी नीतियां राज्य के समृद्ध भविष्य के बीज: राजस्थान के मुख्यमंत्री
पृथ्वी सुरभि
- 05 Dec 2025, 09:49 PM
- Updated: 09:49 PM
जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियां और योजनाएं राज्य के उज्ज्वल भविष्य के बीज हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि हमारा लक्ष्य है और राजस्थान को विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना हमारा संकल्प है।
शर्मा शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गंगनहर के पुनरुद्धार के लिए 1,717 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यह अवसर मरुस्थल को अन्न भंडार में बदलने की दूरदर्शी सोच का पर्व है। यह राजस्थान के सुनहरे भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा पल है।
शर्मा ने कहा कि विकास विरासत के सम्मान के साथ ही, भविष्य के निर्माण का संकल्प है। इन विकास कार्यों से गंग नहर प्रणाली को नयी मजबूती मिलेगी, जिससे किसान भाइयों के जीवन में नयी समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि 647 करोड़ रुपये से फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण से पानी की नियमित आपूर्ति में स्थिरता आएगी और पूरे नहर तंत्र की जीवन क्षमता बढ़ेगी।
साथ ही, 300 करोड़ रुपये से बीकानेर नहर के पुनरुद्धार से सीधे तौर पर लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं, प्रथम चरण में 695 करोड़ रुपये से गंग नहर प्रणाली के 3.14 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र का ‘ऑटोमेशन’ भी होगा, जो कि राजस्थान की सिंचाई व्यवस्था का भविष्य है। इस ‘ऑटोमेशन’ से पानी का वैज्ञानिक वितरण और ‘वास्तविक समय पर निगरानी’ जैसे काम संभव हो सकेंगे। 75 करोड़ रुपये से क्षतिग्रस्त नहरों एवं नकारा खालों (नालों) का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को अक्टूबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि नहरों से संबंधित विकास कार्य प्रदेश के सिंचाई क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। ये विकास कार्य किसानों की समृद्धि, युवाओं की उम्मीद और राजस्थान की प्रगति के लिए हमारी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों व कृषि क्षेत्र के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र भी किया। शर्मा ने कहा कि नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए दो वर्षों में करीब पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर दिया है और इसे चरणबद्ध तरीके से 12 हजार रुपये तक बढ़ाने का संकल्प लिया है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गंग नहर के पुनरूद्धार कार्य, नहरी तंत्र को संगठित एवं सुदृढ़ करने के साथ ही किसानों की सुरक्षा का एक बड़ा प्रयास है।
भाषा पृथ्वी