जर्मनी, स्पेन और अर्जेटीना जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप सेमीफाइनल में
मोना मोना नमिता
- 05 Dec 2025, 07:24 PM
- Updated: 07:24 PM
(मोना पार्थसारथी)
चेन्नई, पांच दिसंबर (भाषा) सात बार की चैम्पियन जर्मनी ने जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के रोमांचक क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को पिछली उपविजेता फ्रांस को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि स्पेन और अर्जेंटीना ने भी अंतिम चार में जगह बना ली ।
स्पेन ने न्यूजीलैंड को 4-3 से और अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को 1-0 से हराया ।
दो साल पहले खेले गए फाइनल की यादें ताजा करते हुए जर्मनी ने एक बार फिर जोश से भरी फ्रांस टीम पर अपना दबदबा कायम रखा । मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर यह मुकाबला देखने के लिये दोनों यूरोपीय दिग्गज टीमों के खिलाड़ियों के परिजन मौजूद थे जो लगातार हौसलाअफजाई कर रहे थे । निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच शूटआउट तक खिंचा ।
शूटआउट में जर्मनी के लिये जोनास वोन जर्सम, जस्टस वारवेग और लुकास कोसेल ने गोल दागे जबकि फ्रांस के लिये सिर्फ आर्टिस्टाइड मिकालेस ही गोल कर सके।
इससे पहले निर्धारित समय में फ्रांस ने आखिरी पांच मिनट बाकी रहते हुगो डोलोउ के फील्ड गोल के दम पर स्कोर 2-2 से बराबर किया । हाफटाइम तक दोनों टीमें एक एक गोल की बराबरी पर थी । जर्मनी के लिये 30वें मिनट में एलेक वोन श्वेरिन ने पहला गोल दागा लेकिन इसी मिनट जवाबी हमले में फ्रांस के मेलो मार्तिनेश ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके स्कोर बराबर कर दिया ।
ब्रेक के बाद छठे मिनट में जर्मनी के पॉल ग्लांडेर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को फिर बढत दिला दी थी लेकिन फ्रांस के डोलोउ ने 55वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया ।
इससे पहले बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी सेकंडों में पेनल्टी कॉर्नर पर ब्रूनो अविला के गोल के दम पर स्पेन ने न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया ।
स्पेन ने पहले ही क्वार्टर में तीन गोल करके मैच का रूख एकतरफा करने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड ने अगले तीन क्वार्टर में एक एक गोल करके वापसी की और लग रहा था कि मैच शूटआउट तक जायेगा लेकिन स्पेन को आखिरी पलों में निर्णायक पेनल्टी कॉर्नर मिला ।
फ्रांस के खिलाड़ी हालांकि इससे आश्वस्त नहीं थे और उनका मानना था कि समय पूरा हो चुका था ।
स्पेन के लिये निकोलस मुस्तारोस ने दूसरे मिनट में, जोसेफ मार्तिन ने दसवें और अलबर्ट सेराहिमा ने 12वें मिनट में फील्ड गोल किये । न्यूजीलैंड के लिये सैम लिंट्स ने 22वें और 60वें मिनट में गोल दागे जबकि रियान पार ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया ।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के लिये कप्तान रूइज तोमाज ने 52वें मिनट में गोल किया । नीदरलैंड को आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका ।
भाषा मोना मोना