इंग्लैंड ने पांच कैच छोड़े, ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन की बढ़त हासिल की
एपी नमिता आनन्द
- 05 Dec 2025, 07:01 PM
- Updated: 07:01 PM
ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया), पांच दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों को मिली अच्छी शुरुआत से शुक्रवार को यहां एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट पर 378 रन बनाकर पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड को खराब गेंदबाजी और कम से कम पांच कैच छूटने से काफी नुकसान हुआ जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फायदा उठाने में सफल रहे।
सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की तेज शुरुआत कराते हुए 72 गेंद में 78 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन (65) ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रन बनाए। गाबा की पिच में कुछ असमान उछाल के बावजूद दिन में बल्लेबाजों का दबदबा रहा।
एलेक्स कैरी का दो बार कैच छूटा। एक बार जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था और फिर 25 रन पर उनका कैच छूटा जिससे वह स्टंप तक 45 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। माइकल नेसर को भी एक जीवनदान मिला जिससे वह सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी में 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पर्थ में श्रृंखला का पहला मैच दूसरे ही दिन खत्म हो गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन ब्रिस्बेन में यह दिन-रात्रि टेस्ट लंबा चलता दिख रहा है।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन सुबह नौ विकेट पर 325 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन 11वें नंबर के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (38 रन) के आउट होने से पहले स्कोर में 14 गेंद में नौ रन और जोड़े।
टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज रूट ने 135 रन से खेलना शुरू किया लेकिन जब आखिरी विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी खत्म हुई तो वह 138 रन बनाकर नाबाद रहे जो ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला एशेज शतक है।
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड ने नौवें ओवर में विकेटकीपर जेमी स्मिथ द्वारा आर्चर की गेंद पर तीन रन पर कैच छूटने के बाद 30 रन और जोड़े।
लेकिन ब्रायडन कार्स की गेंद पर जल्दबाजी में शॉट खेलने के कारण हेड (33 रन) गस एटकिंसन के हाथों लपके गए जिससे पहले विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी समाप्त हुई।
वेदरल्ड ने आसानी से रन जुटाते हुए 45 गेंद में 50 रन बना दिए और 72 रन पर आर्चर की फुल लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
वेदरल्ड अंपायर की तरफ बिना देखे पवेलियन लौट गए जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 146 रन हो गया।
स्मिथ के क्रीज पर आने पर ‘बार्मी आर्मी’ ने उनकी हूटिंग की। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 50 रन की साझेदारी कर ली थी और दोनों बिना किसी परेशानी के खेल रहे थे। स्टोक्स ने लाबुशेन का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दी।
ऑस्ट्रेलिया ने आराम से खेलते हुए तीन विकेट पर 291 रन बना लिए थे। लेकिन तभी कार्स ने चार गेंद में दो विकेट ले लिए। उन्होंने कैमरन ग्रीन (45 रन) को बोल्ड कर चौथे विकेट की 95 रन की भागीदारी समाप्त की।
इसके बाद कार्स की अगली ही गेंद पर कैरी (46 रन) को गली में बेन डकेट के आसान कैच छोड़ने से जीवनदान मिला।
दो गेंद बाद स्मिथ ने कार्स की गेंद को पुल किया और विल जैक्स ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर एक हाथ से कैच लपक लिया जिससे अचानक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 292 रन हो गया।
कैरी और जोश इंग्लिस (23 रन) ने छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की पहली पारी के 334 रन के करीब पहुंचाया।
डकेट ने फिर बेन स्टोक्स की गेंद पर इंग्लिस का एक और कैच छोड़ दिया। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने दो गेंद बाद एक कटर गेंद पर इंग्लिस को बोल्ड कर दिया।
फिर कार्स ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर माइकल नेसर का कैच छोड़ दिया जब वह महज छह रन पर थे।
आर्चर ने 20 ओवर में 74 रन देकर एक विकेट लिया। स्टोक्स ने 17 ओवर में 93 रन देकर दो विकेट जबकि कार्स ने 113 रन देकर तीन विकेट लिए।
एपी नमिता आनन्द