उत्तराखंड सरकार शहरों से लेकर दूरदराज़ के पर्वतीय गांवों तक अवसरंचना को मजबूत कर रही: धामी
नोमान पवनेश
- 04 Dec 2025, 06:00 PM
- Updated: 06:00 PM
रूद्रपुर (उधम सिंह नगर), चार दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों में अवसंरचना को मजबूत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47 वीं पुण्यतिथि के मौके पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए की।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के गांव में ब्लॉक प्रमुखों के प्रस्ताव के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सेनानी भवन बनाये जाने की घोषणा की।
धामी ने कहा कि सरकार रुद्रपुर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंडित राम सुमेर शुक्ल के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है जबकि लगभग 590 करोड़ रुपये की लागत से रूद्रपुर 'बाईपास' का भी निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रूद्रपुर को खटीमा-टनकपुर एवं गदरपुर-जसपुर से जोड़ने वाली चार लेन सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा राज्य विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण पुनः प्रारंभ कर पूरे तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान करने की दिशा में कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, सरकार ने गन्ना किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से हाल में गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है, जिससे गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व उनके जीवन परिचय के शिलापट्ट का अनावरण किया। धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर उप जिला चिकित्सालय बनाये जाने व पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आगामी सत्र से इंटरमीडिएट (12वीं) की कक्षाएं प्रारम्भ करने की भी घोषणा की।
शुक्ल का जन्म 28 नवंबर 1915 को रूद्रपुर के भेड़ी गांव में हुआ था और चार दिसंबर 1978 को 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
भाषा सं.
नोमान