सी-17 विमान से पैरा फील्ड अस्पताल कोलंबो पहुंचाया गया, श्रीलंका की मदद के लिए एकीकृत कार्यबल तैनात
सिम्मी पारुल
- 02 Dec 2025, 11:40 PM
- Updated: 11:40 PM
(तस्वीरों के साथ जारी)
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना के सी-17 परिवहन विमान ने एक पैरा फील्ड अस्पताल इकाई को मंगलवार को आगरा से कोलंबो पहुंचाया। वहीं, भारतीय थलसेना ने चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण राहत पहुंचाने, आवश्यक सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत एक एकीकृत कार्यबल - आत्मनिर्भर, समग्र एचएडीआर टुकड़ी- तैनात की।
इसके अलावा, भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान जारी रखे।
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने आठ टन से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई है और 65 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें विदेशी नागरिक, गंभीर रूप से बीमार मरीज और एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि उपकरणों और 73 चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ सी-17 विमान शाम को कोलंबो पहुंच गया।
इससे पहले, भारतीय थलसेना ने मंगलवार को कहा कि वह चक्रवात प्रभावित श्रीलंका में महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने, आवश्यक सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत एक एकीकृत कार्यबल- एक पूरी तरह से तैयार और आत्मनिर्भर समग्र एचएडीआर टुकड़ी- तैनात कर रही है।
बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि वह जरूरत के समय में श्रीलंका के साथ ‘‘दृढ़ता से खड़ा है।’’
थलसेना ने कहा, ‘‘पड़ोसी प्रथम की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के तहत भारतीय सेना एक एकीकृत कार्य बल- शत्रुजीत ब्रिगेड की पूरी तरह से तैयार और आत्मनिर्भर समग्र एचएडीआर टुकड़ी- तैनात कर रही है, ताकि चक्रवात ‘दित्वा’ से प्रभावित श्रीलंका को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की जा सके, आवश्यक सेवाओं को बहाल किया जा सके और परिवारों को सहायता दी जा सके।’’
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि श्रीलंका में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवात ‘दित्वा’ के मद्देनजर भारत ने 28 नवंबर को ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया था, ताकि ‘‘हमारे निकटतम समुद्री पड़ोसी देश’’ को खोज एवं बचाव तथा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सहायता तत्काल प्रदान की जा सके।
उसने बताया था कि भारत ने 28 नवंबर से हवाई एवं समुद्री मार्ग के जरिये 53 टन राहत सामग्री पहुंचाई है।
सेना ने मंगलवार को एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘यह मिशन 'वसुधैव कुटुंबकम' - विश्व एक परिवार है - की हमारी सभ्यतागत प्रतिज्ञा को मूर्त रूप देता है, क्योंकि भारतीय सेना जरूरत के समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ी है।’’
चक्रवात ‘दित्वा’ की वजह से आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण श्रीलंका में सोमवार तक 390 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, 352 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
भाषा सिम्मी