दिल्ली की हवा फिर खतरनाक, कई स्थानों पर एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी मे
तान्या अविनाश
- 02 Dec 2025, 09:39 PM
- Updated: 09:39 PM
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम वायु गुणवत्ता और खराब हो गई और एक्यूआई 372 हो गया। शहर में 15 से अधिक स्थानों पर एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 372 रहा, जबकि सोमवार को यह 304 और रविवार को 279 था।
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, 39 निगरानी स्टेशनों में से 16 में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। यह ऐसा स्तर है जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।
जिन स्टेशनों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में था, उनमें बुराड़ी, आनंद विहार, मुंडका, बवाना, विवेक विहार, रोहिणी, सोनिया विहार, अशोक विहार, पंजाबी बाग शामिल हैं।
सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर में एक्यूआई के 'बेहद खराब' श्रेणी में रहने की आशंका है। पूर्वानुमान के अनुसार रात में धुंध रह सकती है।
दक्षिण-पश्चिम दिशा से हल्की गति से हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार दोपहर में बढ़कर पांच किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। शाम और रात के दौरान हवा की गति बढ़कर लगभग 10 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
इस बीच, मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान 18.4 प्रतिशत था, जो स्थानीय प्रदूषण कारकों में सबसे अधिक था। उद्योगों का योगदान 9.2 प्रतिशत था। इसके बाद पड़ोसी शहरों से होने वाले उत्सर्जन : नोएडा (8.2 प्रतिशत), गाजियाबाद (4.6 प्रतिशत), बागपत (6.2 प्रतिशत), पानीपत (3.3 प्रतिशत) और गुरुग्राम (2.9 प्रतिशत) का स्थान था।
बुधवार को परिवहन उत्सर्जन में 15.6 प्रतिशत का योगदान रहने का अनुमान है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को शहर भर में प्रदूषण पर काबू के उद्देश्य से कई उपायों को मंजूरी दी। महापौर राजा इकबाल सिंह ने अधिकारियों को बढ़ते वायु और धूल प्रदूषण के खिलाफ "ठोस, समयबद्ध और परिणाम-उन्मुख" कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।
महापौर ने सदन की लगभग चार घंटे तक हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के पार्षदों ने व्यावहारिक सुझाव साझा किए तथा इस बात पर जोर दिया कि प्रदूषण दिल्ली के लिए एक "गंभीर चुनौती" बन गया है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है।
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
भाषा तान्या