नशे में व्यक्ति ने ‘सहजीवन’ में रह रही अपनी साथी की हत्या की,आरोपी के साथ उसकी पत्नी व साला गिरफ्तार
जितेंद्र संतोष
- 01 Dec 2025, 08:56 PM
- Updated: 08:56 PM
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला में ‘सहजीवन’ (लिव इन) में रह रही अपनी साथी की हत्या के आरोपी व्यक्ति की पत्नी और साले को महिला के शव को कार में ले जाने में कथित तौर पर मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने इससे पहले वीरेंद्र (35) को 25 और 26 नवंबर की दरमियानी रात किराए के कमरे में शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद 44 वर्षीय महिला की कोहनी से गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी निवासी वीरेंद्र के साले चेतन (21) और वीरेंद्र की पत्नी पूनम (31) को उनकी संलिप्तता के संकेत मिलने के बाद 28 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने बताया, “चेतन और पूनम दोनों उस रात घर पहुंचे और महिला के शव को बाहर खड़ी कार तक ले जाने में वीरेंद्र की मदद की। घटना वाली रात के उनके कपड़े और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर जब्त कर लिया गया है।”
पुलिस ने बताया कि एक बस कंपनी में काम करने वाला वीरेंद्र महिला के साथ दो साल से ‘सहजीवन’ में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, महिला के पास पहले पालम में एक घर था, जिसे दोनों ने मिलकर बेच दिया और उससे मिले पैसों से वीरेंद्र ने अगस्त में छावला में अपने नाम से तीन मंजिला एक इमारत खरीदी, जबकि घर की बिक्री से मिले 21 लाख रुपये उसके पास ही थे जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था।
पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात दोनों ने कथित तौर पर शराब पी और उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस के मुताबिक, झगड़े के दौरान वीरेंद्र ने महिला को बिस्तर पर पटक दिया और अपनी कोहनी से कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद वीरेंद्र ने चेतन व पूनम को मदद के लिए बुलाया और तीनों ने शव को कार में रखा, फिर वे दोनों चले गए तथा वीरेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी चलाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत होकर उसने मुश्किल से 100 मीटर दूर गाड़ी छोड़ दी और घर लौट आया, जहां वह फिर शराब पीकर सो गया।
अगली सुबह करीब नौ बजे एक पड़ोसी ने गाड़ी के अंदर महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र घर पर सोता हुआ पाया गया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, जिसमें जब्त किए गए कपड़ों और इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोरेंसिक जांच भी शामिल है।
भाषा जितेंद्र