मसाला बॉन्ड मामला: कांग्रेस ने कहा, विजयन को भेजा गया ईडी का नोटिस माकपा को डराने के लिए है
आशीष संतोष
- 01 Dec 2025, 07:58 PM
- Updated: 07:58 PM
कोल्लम/कोझिकोड (केरल), एक दिसंबर (भाषा) केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पूर्व वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक को ईडी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को डराने के लिए है और एजेंसी का कोई वास्तविक जांच करने का इरादा नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जहां अन्य राज्यों में राजनीतिक विरोधियों की तलाश करता है, वहीं केरल में वह सत्तारूढ़ पार्टी और मुख्यमंत्री विजयन को केवल डराने के लिए नोटिस भेजता है।
लाइफ मिशन परियोजना मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री विजयन के बेटे को भेजे गए नोटिस का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि केंद्रीय एजेंसी के मुख्यमंत्री के आवास पर भेजे गए पूर्व के नोटिस का क्या हुआ।
कोल्लम में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि मसाला बॉन्ड जारी करने में गंभीर भ्रष्टाचार और प्रक्रियागत उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले ही भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा चुका है, क्योंकि इसके पीछे कई संदिग्ध पहलू हैं।
सतीशन ने आरोप लगाया, "स्थानीय निकाय चुनावों से ठीक पहले यह नया नोटिस भेजना केवल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और मुख्यमंत्री को डराने के लिए है। ईडी इससे आगे कुछ नहीं करेगी। ईडी जहां अन्य जगहों पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तलाश करती है, वहीं यहां वह केवल डराने के लिए नोटिस भेज रही है।"
कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख सनी जोसेफ ने कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी का कारण बताओ नोटिस महज एक ‘‘मजाक’’ है।
कोझिकोड में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान नोटिस केवल सबरीमला सोना मामले में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के सामने आने वाले मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए है।
जोसेफ ने कहा, "चुनाव के समय मुख्यमंत्री की मदद के लिए यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक समन्वित समझौता है। इसमें कुछ भी नया नहीं है और इससे कुछ हासिल नहीं होगा।"
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला और के मुरलीधरन ने भी कहा कि उन्हें ईडी नोटिस के संबंध में और अधिक प्रगति की उम्मीद नहीं है।
कांग्रेस नेताओं की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब ईडी ने केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मामले में पिनराई विजयन, इसाक और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के. एम. अब्राहम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह जांच केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) द्वारा मसाला बॉन्ड के माध्यम से जुटाए गए 2,000 करोड़ रुपये के इस्तेमाल और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) मानदंडों के अनुपालन से संबंधित है।
भाषा आशीष