हरियाणा में बॉडी बिल्डर की हत्या के मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया : पुलिस
सिम्मी दिलीप
- 01 Dec 2025, 07:36 PM
- Updated: 07:36 PM
चंडीगढ़, एक दिसंबर (भाषा) हरियाणा के भिवानी में 26 वर्षीय पेशेवर ‘बॉडी बिल्डर’ की हत्या के मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रोहित धनखड़ शुक्रवार रात भिवानी जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने मित्र के साथ वहां से निकले थे, तभी कुछ लोगों ने हॉकी स्टिक और लोहे की छड़ से उन्हें कथित तौर पर पीटा। धनखड़ ने अगले दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रोहतक जिले में हमायूंपुर गांव के निवासी धनखड़ के रिश्तेदार सतीश ने कहा कि उन्हें लगी चोटों का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (हमलावरों ने) धनखड़ को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके पूरे शरीर पर चोटें थीं। हमलावरों ने समझा कि वह मर चुके हैं और वे भाग गए। वह तब भी जीवित थे, लेकिन रोहतक के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले में न्याय चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले… यदि एक पदक विजेता खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है, तो ये गुंडे आम लोगों के साथ क्या करेंगे।’’
इस बीच, भिवानी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में चार लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।
पुलिस ने रविवार को कहा था कि यह हमला शुक्रवार रात शादी समारोह में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ। उन्होंने बताया कि धनखड़ अपने दोस्त जतिन के साथ विवाह समारोह में गए थे।
जतिन ने कहा था, ‘‘हम विवाह समारोह में थे। वहां कुछ लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर धनखड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आसपास लड़कियां हैं... एक घंटे बाद जब हम वहां से निकले, तो उन्होंने हमें रोक लिया।’’
जतिन ने बताया कि शादी उसके किसी रिश्तेदार की थी।
जतिन ने बताया कि हमलावरों ने रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार रोकी और लोहे की छड़ों एवं हॉकी स्टिक से रोहित धनखड़ को बुरी तरह पीटा।
धनखड़ को रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (पीजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।
भिवानी सदर थाना प्रभारी विकास ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी।
धनखड़ के परिजन ने बताया कि वह ‘बॉडी बिल्डर’ और रोहतक में जिम ट्रेनर थे तथा उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे।
सतीश ने कहा, ‘‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी उपलब्धियों के लिए 2016 में उन्हें सम्मानित भी किया था।’’
उन्होंने कहा कि धनखड़ अपने परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे और उनके परिवार में मां एवं बहन हैं।
भाषा सिम्मी