फडणवीस ने अजित पवार के ‘फंड’ वाले बयान को नहीं दी तवज्जो, बोले-हमारा ध्यान सभी के विकास पर
खारी नरेश
- 23 Nov 2025, 05:30 PM
- Updated: 05:30 PM
नागपुर, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘फंड’ वाले बयान के कुछ दिनों बाद, रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भेदभाव का सुझाव सिर्फ अनजाने में कही गई बात है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना है।
फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने इन अटकलों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि दोनों नेता नियमित रूप से मुलाकात और बातचीत करते रहते हैं, और मीडिया में आ रही मतभेद की खबरें भ्रामक हैं।
मुख्यमंत्री नागपुर में एक कार्यक्रम इतर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शुक्रवार को पुणे जिले की बारामती तहसील में मालेगाव नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने मतदाताओं से कहा था कि अगर वे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएंगे तो वह शहर में ‘फंड’ की कोई कमी नहीं होने देंगे लेकिन यदि मतदाता उनके उम्मीदवारों को ‘रिजेक्ट’ करते हैं, तो वह भी उन्हें ‘रिजेक्ट’ कर देंगे।
भाजपा-राकांपा-शिवसेना वाली महायुति सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे पवार ने कहा था, “अगर आप राकांपा के सभी 18 उम्मीदवारों को जिताएंगे, तो मैं यकीन दिलाता हूं कि ‘फंड’ की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन अगर आप ‘रिजेक्ट’ करेंगे, तो मैं भी आपको ‘रिजेक्ट’ कर दूंगा। आपके पास वोट हैं, और मेरे पास फंड।”
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि सरकार महाराष्ट्र के हर इलाके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “(चुनाव के दौरान) भाषण में कई बातें कह दी जाती हैं, लेकिन उनका असली मतलब वैसा नहीं होता। हमारे साथी ने ऐसा कहा भी हो, तो भी उनकी मंशा भेदभाव करने की नहीं थी और वे कभी ऐसा नहीं करेंगे। आने वाले चुनाव में लोग महायुति को ही चुनेंगे, भले ही हम कुछ जगहों पर अलग-अलग लड़ें।”
फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेद की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा, “यह मूर्खों का बाजार है, और कुछ मीडिया भी इसमें शामिल हो गया है। हुतात्मा स्मारक कार्यक्रम में परसों ही मेरी और शिंदे साहब की मुलाकात हुई थी और हमने बात भी की थी। कल भी हम एक कार्यक्रम में मिले और बातचीत हुई।”
उन्होंने कहा कि मीडिया जिस तरह की स्थिति दिखा रहा है, वैसी कोई बात नहीं है, और “जो लोग यह सब दिखा रहे हैं, वे अंततः शर्मिंदा होंगे।”
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा दिल्ली धमाके की जांच को लेकर मुसलमानों के साथ भेदभाव के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मुसलमानों के असली आदर्श हैं, जिन्हें हम भी सम्मान देते हैं। उन्होंने हमेशा सिर ऊंचा रखकर देश का नाम रोशन किया। उन्हें ही आदर्श बनाइए, दूसरों को क्यों?”
दिल्ली धमाके और ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाए गए आरोप पर फडणवीस ने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं को अपनी शिक्षा अच्छे काम में लगानी चाहिए।
उन्होंने पूछा, “पर जो ताकतें उन्हें भटका रही हैं, क्या कांग्रेस नेता उनके खिलाफ बोलेंगे? क्या वे उन ताकतों का विरोध करेंगे जो युवाओं के दिमाग में भारत-विरोधी बीज बो रही हैं?”
भाषा खारी