सरसों तेल-तिलहन, पामोलीन में गिरावट; सोयाबीन तेल और बिनौला तेल में सुधार
राजेश राजेश पाण्डेय
- 22 Nov 2025, 08:23 PM
- Updated: 08:23 PM
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) ऊंचे दाम पर कमजोर कामकाज के बीच सरसों तेल-तिलहन तथा जाड़े की मांग प्रभावित रहने से पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। दूसरी ओर, शादी-विवाह के मौसम की मांग से सोयाबीन तेल तथा हरियाणा, पंजाब की मांग के कारण बिनौला तेल के दाम में सुधार आया। सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, जाड़े में डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग बढ़ने के बीच सोयाबीन तिलहन, मामूली पूछताछ के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर रहे।
शिकॉगो एक्सचेंज कल रात सुधार के साथ बंद हुआ था।
सूत्रों ने कहा कि सर्दियों में पामोलीन की मांग प्रभावित रहने से पामोलीन के दाम में गिरावट आई। जबकि सुस्त कामकाज के बीच सीपीओ, मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे। जाड़े में डीओसी की स्थानीय मांग होने के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम भी स्थिर रहे। जबकि शादी विवाह के मौसम में मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल के दाम में सुधार दिखा। मूंगफली से सस्ता होने के कारण स्थानीय छिटपुट मांग बढ़ने से बिनौला तेल के दाम में भी सुधार आया।
उन्होंने कहा कि प्लांट वाले सरसों के दाम कभी घटा देते हैं कभी बढ़ा रहे हैं लेकिन ऊंचे दाम के कारण सरसों की मांग प्रभावित हो रही है जिससे सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई।
सूत्रों ने कहा कि वैसे तो कल के बंद भाव के मुकाबले सोयाबीन तेल के दाम में सुधार है पर हकीकत यह है कि आयातकों की ओर से अभी भी यह लागत से नीचे दाम पर बेचा जा रहा है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,275-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,400-2,700 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,675 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,590 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,025 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,675-4,725 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,375-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश