छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
राखी माधव
- 19 Nov 2025, 04:41 PM
- Updated: 04:41 PM
रामेश्वरम (तमिलनाडु), 19 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के रामेश्वरम में बुधवार को स्कूल जा रही कक्षा 12वीं की एक छात्रा की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि लड़की ने कथित तौर पर आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।
लड़की अपने परिवार के साथ द्वीप शहर के पास चेरनकोट्टई में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुनियाराज के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का निवासी है और कई दिनों से स्कूली छात्रा का कथित तौर पर पीछा कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रा के बार-बार मना करने के बावजूद उस पर प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहा था।
पुलिस और स्थानीय खबरों के अनुसार, लड़की के पिता मरियप्पन ने हाल में कथित उत्पीड़न को लेकर युवक को लड़की को परेशान न करने की चेतावनी दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रेम प्रस्ताव को लगातार ठुकराने और उसके परिवार की चेतावनी से क्रोधित होकर आरोपी ने लड़की पर हमला करने का फैसला किया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने बुधवार सुबह लड़की के स्कूल जाने के दौरान उसपर (लड़की) हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सड़क पर लड़की पर चाकू से कथित तौर पर कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की ने घटनास्थल पर चिकित्सीय मदद पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को हमले के विषय में सूचना दी, जिसके बाद पोर्ट पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया लेकिन एक विशेष पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच जारी है।
अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह हत्या के विषय में जानकर स्तब्ध हैं।
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सिलसिलेवार टिप्पणियों में पूछा, "ऐसी स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है जहां सुबह स्कूल जाने वाली एक छात्रा भी सुरक्षित नहीं है? आरोपी में एक स्कूली छात्रा की दिनदहाड़े हत्या करने का दुस्साहस कहां से आया।"
तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "इस तरह के जघन्य अपराध स्टालिन-मॉडल द्रमुक शासन के तहत महिला सुरक्षा पर कानून और व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने का परिणाम हैं।"
पलानीस्वामी ने सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि संदिग्ध को अधिकतम सजा मिले।
भाषा
राखी