उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया, गंदगी देखकर उठाई झाड़ू
दीप्ति जितेंद्र
- 18 Nov 2025, 09:09 PM
- Updated: 09:09 PM
देहरादून, 18 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया और वहां फैली गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद झाड़ू लगाई।
मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से आईएसबीटी पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
धामी ने इस दौरान परिसर में स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर फैली गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान झाड़ू लेकर सफाई की और अधिकारियों को संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान केवल कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर भी दिखनी चाहिए।
धामी ने परिवहन विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना-पट लगाए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को प्रदूषण, कचरा और धूल से मुक्त वातावरण मिले।
उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देश दिए कि आईएसबीटी में स्वच्छता और व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसका तत्काल क्रियान्वयन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन राज्य है, जहां प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं और इसलिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता और सुविधाओं की व्यवस्था करना प्रदेश की प्राथमिकता है।
धामी ने निरीक्षण के दौरान बसों की संचालन व्यवस्था, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल सुविधाओं, शौचालयों, दुकानों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से भी मुलाकात की और उनसे प्रतिक्रिया ली।
उन्होंने यात्रियों से पूछा कि यहां की व्यवस्था में और क्या सुधार किए जा सकते हैं।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही पूरे प्रदेश में जनसहभागिता आधारित एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए नहीं तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा दीप्ति