गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब में कड़ी सुरक्षा
राखी अविनाश
- 13 Nov 2025, 10:19 PM
- Updated: 10:19 PM
चंडीगढ़, 13 नवंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस से पहले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले भव्य स्मृति समारोह में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आगंतुकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के नोडल अधिकारी की निगरानी में लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सात महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी, 22 कमांडेंट, 45 पुलिस अधीक्षक और 94 पुलिस उपाधीक्षक तैनात किए जाएंगे।
शुक्ला ने कहा कि शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेहरे की पहचान करने में सक्षम 300 से अधिक एआई सीसीटीवी कैमरों, 25 एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) कैमरों आदि के साथ एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सात ड्रोन टीमें निरंतर हवाई निगरानी करेंगी।
अधिकारी ने बताया, "किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रूपनगर जिले और उसके आसपास के इलाकों में झपटमारों से संबंधित डेटा को भी चेहरे की पहचान प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है। प्रभावी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घुड़सवार पुलिस गश्त और स्मार्ट बैरिकेड का भी उपयोग किया जाएगा।"
चौबीसों घंटे चलने वाली ‘शटल’ सेवा श्रद्धालुओं को आयोजन स्थलों तक ले जाएगी तथा 10,000 व्यक्तियों की कुल क्षमता वाले तीन टेंट शहर स्थापित किए जा रहे हैं।
शुक्ला ने बताया कि अति विशिष्ट (वीवीआईपी) मेहमानों के लिए आठ हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।
इस बीच, मुख्य सचिव के.ए.पी सिन्हा ने कहा कि 22 नवंबर को चार नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जबकि 23 नवंबर को गुरु का छावनी, बुड्ढा दल में अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा।
एक बयान में कहा गया है कि दो दिनों तक सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी उपस्थित रहने का कार्यक्रम है।
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 24 नवंबर को भाई जैता जी मेमोरियल में आयोजित किया जाएगा।
भाषा
राखी