जुबली हिल्स विस उपचुनाव : अपराह्न तीन बजे तक मतदान 40 फीसदी के पार, तीन विधायकों पर मामला दर्ज
संतोष मनीषा
- 11 Nov 2025, 05:42 PM
- Updated: 05:42 PM
हैदराबाद, 11 नवम्बर (भाषा) जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक 40.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का कथित उल्लंघन करने के आरोप में तीन मौजूदा विधायकों और दो पूर्व विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मधुरानगर पुलिस थाने में कांग्रेस विधायक बीरला इलैया, रामचंद्र नायक और रामदास के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं।
बोराबंडा पुलिस थाने में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पूर्व विधायक दस्यम विनय भास्कर और मेथुकु आनंद के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जनर ने एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) से उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और ड्रोन के माध्यम से विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्थिति पर नजर रखी।
सज्जनर ने कहा कि देश में यह पहली बार है कि इस चुनाव में ड्रोन तकनीक का उपयोग करके मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल 150 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सज्जनर ने कहा कि जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।
आयुक्त ने आगे कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आईसीसीसी द्वारा कुल 900 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वास्तविक समय में निगरानी की जा रही है।
इस बीच, बीआरएस नेताओं के एक दल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन रेड्डी से शिकायत की कि निर्वाचन क्षेत्र में डेरा डाले हुए गैर-स्थानीय कांग्रेस नेता मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
बीआरएस एमएलसी श्रवण दासोजू ने आरोप लगाया कि उपचुनाव हारने के डर से कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और ‘फर्जी मतदान’ में लिप्त है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और चुनाव तंत्र को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।
दासोजू ने दावा किया कि शेखपेट में मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्रों की पुष्टि किए बिना ही मतदान केंद्र के अंदर भेज दिया गया।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
भाषा संतोष