लाल किले के करीब हुए विस्फोट की जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से कर रही हैं : अमित शाह
प्रशांत शोभना
- 10 Nov 2025, 11:54 PM
- Updated: 11:54 PM
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि शीर्ष जांच एजेंसियां लाल किले के पास हुंडई आई20 कार में हुए विस्फोट की पूरी तीव्रता और गहनता से जांच कर रही हैं।
अस्पताल प्राधिकारियों का हवाला देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए तथा जांचकर्ता घटना की जांच करते समय सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं।
शाह ने कहा कि शीर्ष एजेंसियां पूरी तत्परता से घटना की जांच कर रही हैं और वे घटना की गहराई से जांच करेंगी।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट शाम करीब सात बजे लाल किले के पास एक यातायात सिग्नल पर एक हुंडई आई20 कार में हुआ। इससे तीन-चार अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पैदल यात्री तथा ऑटोरिक्शा में सवार लोग घायल हो गए।
यहां एलएनजेपी अस्पताल में कुछ घायलों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जांचकर्ता सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला था, शाह ने कहा, “यह कहना मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था। जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का फॉरेंसिक और एनएसजी द्वारा विश्लेषण नहीं किया जाता, हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं और सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।”
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और फॉरेंसिक टीमों ने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई कि विस्फोट का सही विवरण जल्द ही सामने आ जाएगा।
शाह ने घटनास्थल का भी दौरा किया और कहा कि वह विस्फोट के विश्लेषण के लिये मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे बात की है और उन्हें विस्फोट के बारे में जानकारी दी गई है।
विस्फोट में हुई जानमाल की हानि को शब्दों में बयां नहीं कर सकने वाला बताते हुए गृह मंत्री ने कहा, “जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
भाषा प्रशांत