पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी को डीए मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया
रंजन माधव
- 06 Nov 2025, 09:09 PM
- Updated: 09:09 PM
चंडीगढ़, छह नवंबर (भाषा) सीबीआई की एक स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में पंजाब पुलिस के निलंबित उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया।
रिश्वतखोरी के एक मामले में भुल्लर की पांच दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया। भुल्लर के अधिवक्ता एच एस धनोआ ने बताया कि अदालत ने भुल्लर की पांच दिन की सीबीआई रिमांड मंजूर कर ली ।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भुल्लर को 16 अक्टूबर को एक बिचौलिए के साथ एक कबाड़ व्यापारी से ‘सेवा पानी’ के नाम पर कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भुल्लर को मोहाली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि 2023 में दर्ज एक प्राथमिकी को ‘‘निपटाने’’ के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मासिक भुगतान की मांग करने का आरोप लगाया गया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि भुल्लर ‘सेवा-पानी’ नामक मासिक भुगतान की मांग कर रहा था और ऐसा न करने पर उसे व्यापार से संबंधित झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा था।
चंडीगढ़ स्थित उसके आवास पर छापेमारी के दौरान, सीबीआई ने 7.36 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 2.32 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण, 26 ब्रांडेड और महंगी घड़ियां और परिवार के सदस्यों के नाम अचल संपत्तियों के दस्तावेज़ ज़ब्त किए।
भुल्लर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने 29 अक्टूबर को भुल्लर के आवास से ज़ब्त किए गए दस्तावेज़ों और नकदी से उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति का संकेत मिलने के बाद, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उसके खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, ‘‘...एचएस भुल्लर, उनके परिवार के सदस्यों (पत्नी तेजिंदर कौर भुल्लर, बेटे गुरप्रताप सिंह भुल्लर और बेटी तेजकिरण कौर भुल्लर) और अन्य के नाम पर मोहाली, होशियारपुर एवं लुधियाना जिलों में लगभग 150 एकड़ कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है।’’
सीबीआई ने पाया कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए भुल्लर की ओर से दाखिल आयकर रिटर्न के अनुसार, सभी ज्ञात स्रोतों से उनकी कुल घोषित वार्षिक आय 45.95 लाख रुपये है।
भाषा रंजन