मुंबई: बंधक मामले में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए आरोपी रोहित आर्य की मौत की मजिस्ट्रेट जांच शुरू
यासिर दिलीप
- 03 Nov 2025, 07:39 PM
- Updated: 07:39 PM
मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) मुंबई में 30 अक्ट्रबर को एक स्ट्रडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को बंधक बनाए जाने की घटना के दौरान पुलिस अभियान में गोली लगने से मारे गए सामाजिक उद्यमी रोहित आर्य की मौत के संबंध में अब स्वतंत्र मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।
मजिस्ट्रेट जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा शुरू की गई जांच के साथ जारी रहेगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा गवाहों को बुलाया जाएगा, बयान दर्ज किए जाएंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
पवई इलाके में महावीर क्लासिक बिल्डिंग स्थित आर. ए. स्टूडियो में बृहस्पतिवार अपराह्न डेढ़ बजे से शाम सवा पांच बजे के बीच यह घटनाक्रम जारी रहा और अभियान के दौरान आखिरकार बंधकों को बचाया गया तथा आर्य (50) की मौत हो गई।
पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए आर्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने सोमवार को बताया कि कानून और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार आर्य की मौत की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।
बंधक संकट पर टिप्पणी करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) ने जोर देकर कहा कि बच्चों और दो वयस्कों की सुरक्षा पुलिस की एकमात्र प्राथमिकता थी।
चौधरी ने कहा, ‘‘पुलिस के लिए बंधक की यह स्थिति नाबालिग बच्चों के संबंध में चिंता का विषय थी। पुलिस की प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित छुड़ाना था।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बंधकों को छोड़ने के लिए दो घंटे तक आर्य को मनाने की कोशिश की और इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद स्टूडियो में जबरदस्ती घुसने का फैसला किया गया।
चौधरी ने दावा किया कि आर्य ने पहले अपनी ‘एयर गन’ से गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस के एक अधिकारी ने उसे गोली मार दी।
मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आर्य की मौत की औपचारिक जांच शहर पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
आर्य ने महाराष्ट्र शिक्षा विभाग के एक प्रोजेक्ट के कथित तौर पर बकाया भुगतान को लेकर इसकी योजना पहले ही बना ली थी। सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया था।
स्कूल शिक्षा विभाग के 25 जनवरी 2024 के सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, आर्य ‘प्रोजेक्ट लेट्स चेंज’ का निदेशक था, जिसने 20 जुलाई से दो अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता मॉनिटर पहल का संचालन किया था।
पुलिस के मुताबिक, आर्य ने 30 अक्टूबर से पहले छह दिनों तक एक ‘वेब सीरीज’ के लिए ‘ऑडिशन’ लिए थे।
भाषा यासिर