फारूक अब्दुल्ला ने सिन्हा पर फाइल रोके रखने का आरोप लगाया
अमित माधव
- 03 Nov 2025, 05:12 PM
- Updated: 05:12 PM
जम्मू, तीन नवंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर सरकारी फाइल रोके रखने और कामकाज संबंधी नियमों के क्रियान्वयन में बाधा डालने का आरोप लगाया।
अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल करने का आग्रह भी किया।
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने (उपराज्यपाल) फाइल रोक रखी हैं। मैं उन्हें कितनी बार कहूंगा? उनके पास सैकड़ों फाइल पड़ी हैं और फाइल आगे नहीं बढ़ रही हैं। मैंने उनसे एक दिन कहा कि आपने शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दर्जा घटा दिया है। उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं, इसे स्वायत्तता मिल गई है।' यह पूरी तरह झूठ था।"
मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल द्वारा एक-दूसरे की आलोचना किए जाने के बारे में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि जो लोग फाइल रोक रखे हैं, वे उन्हें वापस भेजेंगे। कामकाज संबंधी नियम पूरी तरह से लागू किये जाने चाहिए, है न?’’
पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि यह जनता की सरकार है। उन्होंने कहा, "जनता ने इस सरकार को वोट दिया है। नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए।"
यह पूछे जाने पर कि क्या उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोक रहे हैं, अब्दुल्ला ने कहा कि यह काम रोकने की नहीं, बल्कि हस्तक्षेप करने की बात है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा ही कर रहे हैं। वह उन्हें विलंबित कर रहे हैं, वह बस यही कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करना बंद करना चाहिए। उन्हें जनता और सरकार का दोस्त बनना चाहिए। वह इसीलिए तो पद पर बैठे हैं।"
जम्मू कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने को लेकर अब्दुल्ला ने सकारात्मक उम्मीद जतायी की और प्रधानमंत्री से जम्मू कश्मीर की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर इच्छा से वह भी होगा। यह जल्द ही होगा। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे जम्मू कश्मीर के प्रति उदार रहें ताकि उसकी मुश्किलें दूर हों। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे राज्य के दर्जे के मामले पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि इसे जल्द से जल्द बहाल किया जाए।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि सचिवालय आने से जम्मू को लाभ होगा और उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि जम्मू को इसका सबसे अधिक लाभ होगा।’’
भाषा अमित