अन्नाद्रमुक के दिग्गज नेता सेनगोट्टैयन ने पन्नीरसेल्वम और टीटीवी दिनाकरन से हाथ मिलाया
संतोष पवनेश
- 30 Oct 2025, 10:18 PM
- Updated: 10:18 PM
रामनाथपुरम (तमिलनाडु), 30 अक्टूबर (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमआईएडीएमके) के वरिष्ठ नेता के ए सेनगोट्टैयन बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर की गुरु पूजा पर निष्कासित नेताओं ओ पन्नीरसेल्वम और टीटीवी दिनाकरन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने 'एकता' के मंत्र को दोहराया।
सेनगोट्टैयन ने सितंबर में पार्टी के निष्कासित नेताओं को शामिल करके ‘एकता’ का आह्वान किया था।
सेनगोट्टैयन और पन्नीरसेल्वम के साथ दिखे एएमएमके प्रमुख दिनाकरन ने एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी पर निशाना साधा और कहा कि वे ‘विश्वासघात’ को परास्त करने तक चैन से नहीं बैठेंगे। दिनाकरन ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में वे मिलकर पलानीस्वामी का मुकाबला करेंगे।
हालांकि, पलानीस्वामी ने उनके एकजुट होने को महत्व नहीं देते हुए उन्हें ‘द्रमुक की बी-टीम’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सेनगोट्टैयन को भी पार्टी से निकालने में कोई हिचक नहीं होगी।
इससे पहले, पन्नीरसेल्वम, सेनगोट्टैयन और दिनाकरन ने संयुक्त रूप से यहां पासुमपोन स्थित थेवर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और आरती भी की। बाद में पन्नीरसेल्वम और सेनगोट्टैयन ने निष्कासित नेता अन्नाद्रमुक की पूर्व अंतरिम महासचिव वी के शशिकला से पासुमपोन में मुलाकात की। शशिकला ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिनाकरन और पन्नीरसेल्वम दोनों ने जोर देकर कहा कि पलानीस्वामी के खिलाफ उनकी लड़ाई में शशिकला उनके साथ हैं।
ओपीएस के नाम से मशहूर पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने साथ रहने और प्रतिष्ठित नेताओं एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता के शासन को फिर से स्थापित करने और द्रमुक को सत्ता से बेदखल करने की शपथ ली है।
सेनगोट्टैयन का स्वागत करते हुए दिनाकरन ने कहा कि उनका उद्देश्य ‘विश्वासघात’ को हराना और अम्मा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके एमजीआर और जयललिता के शासन को पुनः स्थापित करना है। एएमएमके नेता ने कहा कि उनकी पार्टी, सेनगोट्टैयन और पन्नीरसेल्वम वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए मिलकर काम करेंगे।
राज्य के पश्चिमी कोंगु क्षेत्र से आने वाले शीर्ष नेता सेनगोट्टैयन ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ द्रमुक को हराने के लिए अन्नाद्रमुक से निष्कासित सभी लोगों को वापस लाकर एकजुटता का आह्वान दोहराया।
बाद में जब पलानीस्वामी की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि वह सेनगोट्टैयन को पार्टी से निकालने में संकोच नहीं करेंगे, तो वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अगर मुझे निष्कासित कर दिया जाता है तो मुझे खुशी होगी।’’
शशिकला ने मदुरै में संवाददाताओं से कहा कि वह निश्चित रूप से एआईएडीएमके को एकजुट करने के अपने प्रयास को जारी रखेंगी।
पलानीस्वामी ने कहा कि न तो उनकी पार्टी और न ही अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम ने वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने पर कोई बातचीत की है।
उन्होंने एक बार फिर विश्वास जताया कि अन्नाद्रमुक अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी और 2026 में सरकार बनाएगी।
पलानीस्वामी ने कहा कि घबराई हुई द्रमुक अगले साल होने वाले चुनाव में अपनी हार का कारण पहले से ढूंढने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रही है।
भाषा संतोष