नदी में पलटी नाव : नौ लोग लापता
सं सलीम अमित
- 29 Oct 2025, 11:35 PM
- Updated: 11:35 PM
बहराइच (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) बहराइच में कतर्नियाघाट जंगल के बीच भरथापुर गांव के दूरदराज इलाके में बुधवार शाम कौड़ियाला नदी में एक नाव पलटने के बाद नौ लोग लापता हो गये।
ग्रामीणों के अनुसार नाव पर सवार अन्य चार लोग तैरकर बाहर निकल आये।
दुरूह जंगल में स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य का भरथापुर गांव तीन तरफ से नदी से घिरा है। इस गांव तक सड़क मार्ग से जाने का कोई साधन नहीं है। लोग नाव पर सवार होकर भरथापुर आते जाते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम करीब छह बजे लखीमपुर जनपद के खैरटिया गांव से एक नाव पर सवार होकर करीब 15 लोग भरथापुर आ रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार पानी का बहाव काफी तेज था और गांव के नजदीक आते-आते नाव नदी में पलट गयी और उस पर सवार सभी लोग डूबने लगे। ग्रामीणों के अनुसार हालांकि उनमें से लक्ष्मी नारायण, रानी देवी, ज्योति और हरिमोहन तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल हो गए, जबकि बाकी नौ लोग अभी लापता हैं।
घटनास्थल जिला मुख्यालय से काफी दूर जंगल के बीचों बीच नदी से घिरा हुआ दुरूह इलाका है। उसी इलाके में जंगली हाथी भी उत्पात मचाते रहते हैं। खबर लिखे जाने तक वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के रास्ते में थे, जो अधिकारी घटनास्थल तक पहुंच सके हैं उनके फोन ‘नाट रीचेबल’ हैं। इसलिए घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों की तरफ से कोई विस्तृत अधिकारिक सूचना नहीं मिल पा रही है।
प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनपद बहराइच में नाव पलटने की दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर रवाना कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी निरंतर जनपदीय प्रशासन के संपर्क में रहते हुए राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने तथा तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन बचाव व राहत कार्य में जुट गया है। सूत्रों ने बताया कि नाव में कितने लोग सवार थे और कितने लापता हुए हैं इसकी पुष्टि होते ही सूचना दी जाएगी।
भाषा सं सलीम