लालू बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहतीं, पर दोनों पद खाली नहीं: शाह
कैलाश अमित
- 29 Oct 2025, 09:51 PM
- Updated: 09:51 PM
दरभंगा/समस्तीपुर/बेगूसराय (बिहार), अक्टूबर 29 (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, ‘‘जबकि दोनों पद खाली नहीं हैं।’’
दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में लगातार जनसभाओं को संबोधित करते हुए शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि अगर राजद-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी, तो प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार सदस्यों को जेल में रखा जाएगा या नहीं?
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई युवाओं को टिकट दिया है, जैसे मैथिली ठाकुर, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। लेकिन राजद और कांग्रेस ऐसा नहीं करते क्योंकि लालू जी अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री और सोनिया जी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि दोनों पद खाली नहीं हैं।’’
शाह ने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि लालू प्रसाद चारा, बिटुमिन और ‘‘‘जमीन के बदले नौकरी’’ जैसे घोटालों में लिप्त रहे हैं, जबकि कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध राजग सरकार की ही देन है।
उन्होंने सवाल किया, ‘‘पीएफआई के लोग पटना के फुलवारी शरीफ में सक्रिय थे। देशभर में छापेमारी हुई और उन्हें जेल भेजा गया। क्या आप सोचते हैं कि राजद-कांग्रेस की सरकार बनने पर वे जेल में रहेंगे?’’
शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने बिहार दौरे के दौरान ‘‘घुसपैठियों को बचाने की यात्रा’’ शुरू की। उनका इशारा परोक्ष तौर पर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की ओर था।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और लालू प्रसाद घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में बनाये रखना चाहते हैं… तेजस्वी और राहुल बिहार में ‘जंगलराज’ वापस लाना चाहते हैं, जिसे हम होने नहीं देंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘‘जंगलराज की वापसी रोकने का चुनाव’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में राजग ‘पांच पांडव’ की तरह —पांच दलों का मजबूत गठबंधन है। ‘इंडिया’ गठबंधन का सफाया होगा और हम ऐतिहासिक जीत के साथ सरकार बनाएंगे।’’
शाह ने कहा कि बिहार में राजग के पास नीतीश कुमार का नेतृत्व, चिराग पासवान का युवा उत्साह, जीतन राम मांझी का अनुभव और उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के ‘जननायक’ की उपाधि छीनना चाहता है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया। अब ये (विपक्ष) उनसे यह उपाधि भी छीनना चाहते हैं। लोगों ने कांग्रेस का असली चेहरा देखा है, जिसने बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोका था।’’
राजद पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि ‘‘लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया…महागठबंधन राज्य के विकास और युवाओं के कल्याण के बारे में सोच ही नहीं सकता।’’
उन्होंने कहा कि राज्य में राजग सरकार 8.52 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है, मखाना बोर्ड का गठन किया गया है और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल मिलेगी… हवाई अड्डा बन चुका है और एम्स भी बनाया जा रहा है।’’
शाह ने कहा कि मिथिला में माता सीता का मंदिर बनाया जा रहा है और उनके भ्रमण स्थलों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजग सरकार ने मैथिली भाषा को आधिकारिक दर्जा दिया और संविधान का मैथिली में अनुवाद कराया। पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 500 करोड़ रुपये का केंद्र भी बन रहा है।’’
उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने राजमार्ग, पुल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज बनवाए हैं। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार को 18 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
भाषा कैलाश