मप्र : इमारत ढहने से युवती समेत दो लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की सहायता की घोषणा
हर्ष खारी
- 23 Sep 2025, 07:48 PM
- Updated: 07:48 PM
इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 सितंबर (भाषा) इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत ढहने से एक ही परिवार की 20 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन का करीब पांच घंटे चला बचाव अभियान मंगलवार तड़के खत्म हुआ और इमारत के मलबे में दबे 12 लोगों को बाहर निकालकर शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि घनी बसाहट वाले वाणिज्यिक इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अलीफा (20) और फहीमुद्दीन अंसारी उर्फ फहीम (40) के रूप में हुई है।
सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त भवन के गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।’’
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन (अधिष्ठाता) डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि हादसे में घायल हुए 12 लोगों में से एक को इलाज के बाद एमवायएच से छुट्टी दे दी गई है और शेष 11 मरीजों की हालत अभी स्थिर है।
इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे की शिकार इमारत के निर्माण में ढांचागत गड़बड़ी थी जिससे उसके तलघर में बारिश का पानी भरने और रिसने की समस्या बनी हुई थी।
उन्होंने कहा कि इमारत की पैतृक संपत्ति को लेकर एक ही कुनबे के तीन भाइयों में विवाद था जिससे तलघर के रखरखाव की अनदेखी की गई और इसका नतीजा भवन के धराशायी होने के तौर पर सामने आया।
भाषा हर्ष