समस्याओं से घिरी शीना बोरा ने एक बार ‘संन्यास’ लेने की इच्छा जतायी थी: गवाह
राजकुमार पवनेश
- 18 Sep 2025, 10:34 PM
- Updated: 10:34 PM
मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) शीना बोरा हत्याकांड में गवाह के तौर पर पेश हुई पीड़िता (शीना बोरा) की स्कूली दोस्त ने बृहस्पतिवार को निचली अदालत में कहा कि उसने (शीना ने) एक बार संन्यास लेने की इच्छा जताई थी क्योंकि वह अपने जीवन की समस्याओं से तंग आ चुकी थी।
इस स्कूली दोस्त ने यह भी कहा कि शीना ने अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी के साथ अपने मुश्किल रिश्तों के बारे में भी बात की थी।
अभियोजन पक्ष की गवाह के रूप में पेश हुई 38 वर्षीय गृहिणी ने मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी के साथ शीना के संबंधों तथा मीडिया व्यवसायी तथा इंद्राणी के तत्कालीन पति पीटर मुखर्जी के पूर्व विवाह से हुए बेटे राहुल से शीना की शादी की योजना के बारे में विस्तार से बताया।
गवाह ने अदालत को बताया कि उसने शीना के साथ गुवाहाटी के एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी।
हालांकि शीना अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद 2006 में अपनी मां के पास रहने के लिए मुंबई चली गई, फिर भी दोनों संपर्क में रहे।
गवाह ने कहा, ‘‘नवंबर 2011 में, मैं अपनी शादी के दौरान गुवाहाटी में शीना से मिली थी। शीना वहां लगभग एक सप्ताह तक रही थी। इस दौरान उसने मुझसे कहा कि वह राहुल के साथ खुश है और शायद अगले एक साल में उससे शादी कर लेगी।’’
उसने कहा कि जहां तक उसे पता है, शीना के इंद्राणी के साथ कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे।
गवाह ने कहा कि जब शीना और उसका भाई बड़े हो रहे थे, तब इंद्राणी उनके जीवन में नहीं थी और यही उनके असहज रिश्ते का एक कारण था।
गवाह के मुताबिक शीना ने अपने एक ईमेल में इंद्राणी के साथ तनावपूर्ण संबंधों का ज़िक्र किया था। उसने यह भी लिखा था कि वह ‘अपने जीवन की समस्याओं और ड्रामे’ के कारण संन्यास लेना चाहती है।
गवाह के अनुसार, शीना ने एक बार उसे बताया था कि इंद्राणी ने उसे गलत दवा दी थी, जिसके कारण वह अस्पताल पहुंच गयी।
गवाह ने बताया कि राहुल अपने पिता पीटर मुखर्जी के संपर्क में नहीं था और शीना अपनी मां के संपर्क में नहीं थी तथा दोनों इस तरह खुश थे।
उसने अदालत को बताया कि उसने शीना से आखिरी बार 15 अप्रैल, 2012 को बात की थी।
गवाह ने बताया कि 24 और 25 अप्रैल के आसपास उसे शीना का एक ‘टेक्स्ट’ संदेश मिला कि वह राहुल से संबंध तोड़ रही है और अपना फ़ोन नंबर बदलने वाली है।
महिला ने अदालत को बताया, ‘‘(संदेश में लिखा था)वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही है और मुझे चिंता नहीं करनी चाहिए ।’’
महिला ने कहा कि उसने तुरंत उस नंबर पर कॉल की जिससे संदेश भेजा गया था, लेकिन वह बंद था।
अभियोजन पक्ष का कहना है कि बोरा (24) की 24 अप्रैल, 2012 को उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय (जो बाद में मामले में सरकारी गवाह बन गया) और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को जलाकर पास के रायगढ़ के एक जंगल में फेंक दिया गया था।
मामले की जांच करने वाली सीबीआई के अनुसार, शीना और इंद्राणी के बीच वित्तीय विवाद थे तथा इंद्राणी को राहुल के साथ शीना के रिश्ते मंज़ूर नहीं थे।
भाषा
राजकुमार