राजस्थान कांग्रेस ने "वोट चोर, गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान शुरू
पृथ्वी राजकुमार
- 16 Sep 2025, 09:08 PM
- Updated: 09:08 PM
जयपुर, 16 सितंबर (भाषा) राजस्थान में कांग्रेस ने अपने "वोट चोर, गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सोमवार को दौसा जिले के लालसोट में एक रैली के साथ की। इसमें पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार की कथित विफलताओं और "वोट चोरी" को लेकर निशाना साधा गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पार्टी के सांसद, विधायक तथा अन्य नेता शामिल हुए।
जनसभा में डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पूरे राजस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया है, स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं, पेंशन का दायरा बढ़ाया तथा बिजली, पानी की परियोजनाओं पर खूब काम किया है।
उन्होंने आरोप लगाया, "लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के झूठ और जुमलों ने हमारी तत्कालीन सरकार को बदनाम कर दिया और सत्ता हथिया ली। भाजपा नेताओं ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने के जुमले दिए। लेकिन भजनलाल मुख्यमंत्री बनेंगे अगर ऐसा कह देते तो भाजपा कभी सत्ता में नहीं आती।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ‘‘लोगों की समस्याओं को लेकर गूंगी एवं बहरी’’ है और जनता के लिए कोई निर्णय भी नहीं ले रही है। उन्होंने राज्य सरकार की विफलता के लिए किसानों को परेशान करने वाले स्मार्ट मीटर, अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन न करवाना, टूटी सड़कों, बेरोजगारी और पेंशन में देरी जैसे मुद्दों को गिनाया।
डोटासरा ने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री अपना उड़नखटौला लिए हवा में उड़ रहे हैं। समाज में भाई से भाई को लड़वाने का काम भाजपा के लोग करते हैं।’’
केंद्र पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पहला चुनाव झूठे वादों के आधार पर जीता, दूसरे चुनाव में सेना के शौर्य के पीछे छिपकर सरकार बना ली और अब तीसरी बार वोट चोरी कर सरकार लूट ली।’
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था किन्तु किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिल रहा, फसल बीमा का 'क्लेम' नहीं मिला है।
विवादास्पद 'एसआईआर' पर डोटासरा ने कहा कि इसका दुरुपयोग कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोटों की सुरक्षा के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए हैं।
भाषा पृथ्वी